सार
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने ऑयल स्टॉक्स HPCL, BPCL और IOCL में निवेश की सलाह दी है। इन शेयरों में आने वाले समय में 70% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार 11 दिसंबर को एक बार फिर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली। कई अन्य स्टॉक्स में भी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने तीन सरकारी स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी है। ये तीनों शेयर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) हैं। इनमें 70% तक तेजी आ सकती है।
ऑयल स्टॉक्स में आ सकती है तेजी
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि ये ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अभी अच्छी कंडीशन में हैं। तेल 9.8 रुपए प्रति लीटर के हाई लेवल पर है। सिंगापुर कॉम्प्लेक्स रिफाइनिंग मार्जिन में भी उछाल आया है, जो सितंबर तिमाही में 3.6 डॉलर की तुलना में मौजूदा समय में 5 डॉलर प्रति बैरल है।कारोबारी साल 2026 के साथ ही 2027 के लिए भी इसके हाई लेवल पर बने रहने की संभावना है। जिसका असर इनके स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा।
BPCL शेयर प्राइस टारगेट
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इन तीनों ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। बीपीसीएल शेयर का टारगेट प्राइस (BPCL Share Price Target) 405 रुपए दिया है। 11 दिसंबर 2024 को ये शेयर 1.15% की तेजी के साथ 307 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। मतलब इस शेयर से करीब 35% तक का रिटर्न मिल सकता है।
HPCL शेयर का भाव कहां तक जाएगा
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HPCL पर अपना टारगेट 6% तक बढ़ा दिया है। नया टारगेट (HPCL Share Price Target) 558 रुपए का दिया है। 11 दिसंबर 2024 को शेयर 1.14% की तेजी के साथ 409.50 रुपए पर बंद हुआ। मतलब इस शेयर से 33-37% का रिटर्न मिल सकता है।
IOCL शेयर प्राइस टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ने इंडियन ऑयल के शेयर का टारगेट प्राइस (IOCL Share Price Target) 246 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर 0.38% की गिरावट के साथ 143 रुपए पर बंद हुआ। मतलब इस शेयर से करीब 70% का रिटर्न मिल सकता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक
सौदा फायदे का..करंट प्राइस से 32% दौड़ने को तैयार है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर