सार

बजट 2025 को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने चार शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें डिफेंस, पावर और इंफ्रा सेक्टर के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों से तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क : नए साल के दूसरे दिन भी शेयर बाजार बूम पर है। दोपहर 12.30 बजे तक सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी है। ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में शानदार बढ़त है। इस दौरान कई स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ ही दिनों में बजट (Budget 2025) भी पेश होने वाला है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एक आउटलुक रिपोर्ट जारी कर बजट के हिसाब से चार शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। पावर कैपेक्स को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट से इन स्टॉक्स को चुना है। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर से भी दो शेयर चुने हैं। देखें लिस्ट...

1. Hindustan Aeronautics Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। अभी यह शेयर 4,228.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपए दिया है। इसका मतलब शेयर से 32% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,675 रुपए और लो लेवल 2,746 रुपए है।

2. LT Share Price Target 

जेफरीज ने एलटी शेयर पर भी बाय रेटिंग दी है। 2 जनवरी 2025 की दोपहर 1 बजे तक शेयर 3,721.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,600 रुपए दिया है। मतलब शेयर से 25% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,963 रुपए और लो लेवल 3,175 रुपए है।

3. Thermax Share Price Target 

जेफरीज ने Thermax शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,100 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,059.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर 55% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,835 रुपए और लो लेवल 2,980 रुपए है।

4. Siemens India Share Price Target 

जेफरीज की अगली पसंद Siemens India का शेयर है। अभी ये शेयर 6,614.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 9,555 रुपए दिया है। मतलब निवेशकों को 45% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 8,130 रुपए और लो लेवल 3,966 रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

सिर्फ 1 शेयर चमका देगा पोर्टफोलियो, आने वाली है गजब की तेजी!

 

इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी