सार

शुक्रवार, 20 दिसंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,176 अंक और निफ्टी 364 अंक गिर गया। ग्लोबल बाजारों में भी गिरावट का रुख देखा गया। कई शेयरों ने बड़ा नुकसान कराया।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एक बार फिर शेयर मार्केट (Share Market) बुरी तरह गिरा। कई शेयरों की जमकर पिटाई हुई। आज 20 दिसंबर को बाजार की शुरुआत सपाट हुई लेकिन बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 1,176 अंक गिरकर 78,041 और निफ्टी (Nifty) 364 अंक गिरकर 24,587 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 816 अंक नीचे 50,759 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही जबरदस्त तेजी 

शेयर बाजार की ओपनिंग में आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, रियल्टी जैसे इंडेक्स में भी उछाल रहा। वहीं, निफ्टी पर टॉप गेनर्स में TCS, विप्रो (Wipro), इंफोसिस (Infosys), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospital) और HCL Tech जैसे शेयर थे।

इन शेयरों में आई जोरदार गिरावट

 शुक्रवार को सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, मेटल, FMCG और फाइनेंशियल सेक्टर्स के शेयरों में देखने को मिली। बाजार में विलेन बन निवेशकों के करोड़ो डुबाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (Axis Bank), ITC, पावर ग्रिड (Power Grid), LT और JSW Steel शामिल रहे।

ग्लोबल बाजार का हाल 

ग्लोबल बाजारों में इन गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर बिकवाली की। कुल मिलाकर 8,700 करोड़ के शेयर बेचे गए। गुरुवार को डाओ लगातार 10 दिनों की गिरावट के बाद 450 अंक गिरकर बाद में 15 अंक ऊपर बंद। नैस्डैक हाई से 250 अंक फिसलकर 20 अंक गिरकर बंद हुआ। सुबह-सुबह डाओ फ्यूचर्स 100 अंक कमजोर नजर आया, वहीं, निक्केई पूरी तरह सपाट रहा। इस दौरान मजबूत डॉलर से सोना लगातार 6वें दिन कमजोरी के साथ 40 डॉलर टूटकर 2,600 डॉलर और चांदी 4% नीचे आ गई। घरेलू बाजार में सोना 950 रुपए गिरा, जबकि चांदी में 3,200 रुपए की गिरावट आई। वहीं क्रूड ऑयल 73 डॉलर के नीचे आ गया था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

 

किस्मत पलटने वाला स्टॉक! चार साल पहले 4 रुपए कीमत, 1 लाख बन गए एक करोड़