सार

एनर्जी सेक्टर के एक कंपनी को बड़ा झटका लगा है। जिसका असर सोमवार, 6 जनवरी को बाजार खुलने पर इसके शेयर पर दिख सकता है। शुक्रवार को भी शेयर में गिरावट देखने को मिली थी।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 6 जनवरी को शेयर बाजार खुलने पर एक एनर्जी स्टॉक जोर का झटका दे सकता है। इस कंपनी को प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ की मंजूरी नहीं मिली है। जिसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है। यह कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) है। बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से 500-1000 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ मंजूरी नहीं मिली है। शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर 1.25% गिरकर 633 रुपए पर बंद हुआ।

JSW Energy : क्या है अपडेट 

शेयर बाजार (Share Market) को दी जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी, 2023 को SECI से इन प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिलने की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। एसईसीआई ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ मंजूरी देने के लिए सेंट्र्ल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) के पास एक पिटीशन फाइल की थी। 2 जनवरी, 2025 को आदेश में सीईआरसी ने आदेश में प्रस्तावित टैरिफ को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

अब क्या करेगी कंपनी 

जेएसडब्लू एनर्जी देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है, जिसकी क्षमता 9,158 मेगावाट है। कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, CERC का कहना है कि प्रस्तावित टैरिफ मौजूदा बाजार मूल्यों के अनुसार नहीं है, क्योंकि SECI ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सेल्स एग्रीमेंट और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सेल्स एग्रीमेंट पर साइन करने में देरी की है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का प्लान बना रहा है।

JSW एनर्जी शेयर का परफॉर्मेंस 

जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड के शेयर (JSW Energy Share Price) शुक्रवार को 633 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 804.90 रुपए और 52 वीक लो लेवल 407.80 रुपए है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 12.70% तक टूट चुके हैं। एक साल में शेयरों ने 48.49% का अच्छा रिटर्न दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम 

 

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम