सार

एमके वेंचर्स कैपिटल लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 20 साल पहले ₹25,000 का निवेश आज ₹1 करोड़ से ज़्यादा का हो गया है। साल 2004 में यह शेयर सिर्फ़ ₹2.5 में मिलता था!

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अमीर होने का सपना लाखों निवेशक देखते हैं। हालांकि, इसके लिए सिर्फ शेयर खरीदकर रखने से काम नहीं बनेगा। शेयर खरीदकर पैसा बनाना समझदारी का फैसला है लेकिन एक निवेशक के तौर पर सबसे जरूरी है कि किसी कंपनी के बारें में पूरी डिटेल्स के बाद ही उसमें पैसा लगाना चाहिए। ऐसा करने से कौन सा स्टॉक कब आपकी किस्मत चमका दे, कोई नहीं जानता है। जब हम और आप शेयर खरीदते हैं तो उम्मीद करते हैं कि उससे 15-20 परसेंट का रिटर्न मिल जाए। लेकिन, कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर ने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। 25 हजार रुपए लगाने वाले निवेशकों को भी 1 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

क्या है शेयर का नाम

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह एमके वेंचर्स कैपिटल लिमिटेड (MK Ventures Capital Ltd) कंपनी का है। 20 साल पहले अगर किसी ने इसमें सिर्फ 25,000 रुपए निवेश कर दिए होते तो आज उसकी कीमत 1 करोड़ रुफए से भी ज्यादा होती। इस शेयर ने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी।

2004 में कौड़ियो के भाव मिल रहा था शेयर

4 साल पहले कोरोना काल में जब दुनियाभर के शेयर मार्केट धराशाई हो गए थे, तब कई कंपनियों के शेयर कौड़ियों के भाव मिल रहे थे। इन शेयरों ने अपने निवेशकों का पैसा 10 गुना से भी ज्यादा कर दिया। ऐसा ही मल्टीबैगर शेयर एमके वेंचर्स कैपिटल भी है। साल 2004 में इस कंपनी के शेयर की कीमत महज 2.5 रुपए थी, जो 25 अक्टूबर को बंद शेयर बाजार में 1,715 रुपए पर पहुंच गया। मतलब इसका रिटर्न काफी जबरदस्त रहा है। साल 2004 में अगर किसी ने एक लाख रुपए भी इस शेयर में लगा दिए होतो तो उसकी कीमत आज 5-10 करोड़ के बीच होती। अगर 25 हजार रुपए भी निवेश किए होते तो करोड़ों का मालिक होता।

एमके वेंचर्स कैपिटल शेयर का रिटर्न

एमके वेंचर्स कैपिटल शेयर ने पिछले एक साल में करीब 53% का रिटर्न दिया है। तीन साल में इसका रिटर्न 228.66% का रहा है। वहीं, 5 साल पहले इस कंपनी का शेयर खरीदने वाले निवेशकों ने 144.67% का मुनाफा कमाया है। पिछले 6 महीने में शेयरों में 20.78% की गिरावट भी आई है। पिछले तीन महीने में इन शेयरों में 17.27% की गिरावट आई है। हालांकि, शुक्रवार को इसमें तेजी देखने को मिली और निवेशकों को 2.26% का फायदा हुआ है।

एमके वेंचर्स कैपिटल कब बनी

एमकेवेंचर्स कैपिटल लिमिटेड से पहले इस कंपनी का नाम इकाब सिक्योरिटीज एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड था, जिसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी। यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। यह मुख्य तौर से शेयरों और सिक्योरिटीज में काम करती है। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में है। कंपनी निवेश गतिविधियों की पेशकश कर संस्थागत ब्रोकरेज बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

छा गया 25 पैसे वाला ये शेयर...मात्र 10 साल में बना दिया करोड़पति

 

5 शेयरों ने बदली किस्मत, कैसे 460 करोड़ की मालकिन बनी ये बंदी