आज ही BUY कर लें 5 स्टॉक्स, 1 साल में ही दूर कर सकते हैं पैसों की कमी
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में लगातार तेजी के बाद गिरावट है। इस दौरान मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल वाले 5 शेयर अगले 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है।

1. Tata Motors Share
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा मोटर्स को खरीदने की सलाह दी है। 1 साल के लिए प्रति शेयर इसका टारगेट प्राइस 1,235 रुपए दिए हैं। 4 सितंबर, 2024 को सुबह 10 बजे तक शेयर गिरावट के साथ 1,079.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से करीब 15% का रिटर्न दे सकता है।
2. Aarti Industries Share
आरती इंडस्ट्रीज पर भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश है। इसके लिए प्रति शेयर 848 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। 4 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे तक शेयर का भाव गिरावट के साथ 616.40 रुपए है। यहां से शेयर करीब 36% का रिटर्न दे सकता है।
3. Kirloskar Oil Share
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Kirloskar Oil पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है। 4 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे तक शेयर करीब 3% की तेजी के साथ 1,399.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस तरह मौजूदा कीमत से आगे करीब 18% का रिटर्न मिल सकता है।
4. PCBL Share
PCBL शेयर को भी Sharekhan ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 627 रुपए दिया है। 4 सितंबर 2024 को शेयर का भाव सुबह 10 बजे तक तेजी के साथ 512.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।
5. Hi-Tech Pipes Share
हाईटेक पाइप्स के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए शेयरखान ने 240 रुपए दिया है। 4 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे तक शेयर गिरावट के साथ 186.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस तरह इस शेयर से करीब 29% का रिटर्न मिल सकता है।
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Bajaj Housing Finance IPO: तय हुआ प्राइस बैंड,जानें 1 लॉट के लिए चाहिए कितनी रकम
Good News: अक्टूबर में घट सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें क्या है वजह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News