सार
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल समेत कई निवेशकों की संपत्ति में भारी बढ़ोतरी देखी गई, जबकि कुछ दिग्गजों को नुकसान भी हुआ।
बिजनेस डेस्क : इस साल शेयर मार्केट (Share Market) ने कभी हाई पर पहुंचा तो कभी अचानक से धराशाई हो गया। पूरे साल बाजार में उतार-चढ़ाव भरा माहौल बना रहा। आखिरी महीने दिसंबर 2024 में भी मार्केट वोलाटाइल मोड में है। हालांकि, इस दौरान कई दिग्गज निवेशकों की वेल्थ हजारों करोड़ बढ़ गई है। इसमें देश के सबसे अमीर निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia), मुकुल अग्रवाल और आकाश भंसाली जैसे नाम शामिल हैं। जबकि इसी दौरान हेमेंद्र कोठारी और आरके दमानी का पोर्टफोलियो घटा है। प्राइम इन्फोबेस के डेटा के अनुसार, एक साल के दौरान सबसे ज्यादा फायदा आशीष कचौलिया को हुआ है। आइए जानते हैं किसकी दौलत कितनी बढ़ी है।
1. आशीष कचोलिया
शेयर बाजार से करोड़ों की कमाई करने वाले निवेशक आशीष कचोलिया के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। इस साल उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 88% तक बढ़ गई है। पिछले साल दिसंबर में उनका पोर्टफोलियो 1,191 करोड़ रुपए का था, जो इस साल 17 दिसंबर तक बढ़कर 2,247 करोड़ रुपए पहुंच गया है। मतलब एक साल में उन्हें 1,054 करोड़ रुपए का जबरदस्त फायदा हुआ है।
2. मुकुल अग्रवाल
एक साल में शेयर बाजार से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे निवेशक मुकुल अग्रवाल हैं, जिनकी होल्डिंग में करीब 46% का इजाफा हुआ है। एक साल पहले उनकी वेल्थ 4,741 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 6,909 करोड़ पर पहुंच गई है।
3. आकाश भंसाली
दिग्गज निवेशकों में शामिल आकाश भंसाली का पोर्टफोलियो पिछले साल 2023 में 5,554 करोड़ रुपए का था, जो इस साल बढ़कर 7,933 करोड़ पर पहुंच गया है। उनकी वेल्थ में 43% का ग्रोथ हुआ है। इनके अलावा अनुज सेठ, यूसुफ अली अब्दुल कादर, नेमिश शाह और आशीष धवन जैसे निवेशकों का वेल्थ भी इस साल 25-30% तक बढ़ा है।
4. राधाकिशन दमानी
इसी दौरान हेमेंद्र कोठारी और राधाकिशन दमानी जैसे दिग्गज निवेशकों का पोर्टफोलियो घटा है। राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो साल 2023 में 1,99,965 करोड़ रुपए का था, जो अब 20% के नुकसान के साथ 1,62,798 करोड़ रुपए हो गया है।
5. झुनझुनवाला फैमिली
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फैमिली की वेल्थ एक साल में 3% बढ़कर 52,948 करोड़ पर पहुंच गई है। उनके पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्स, जुबिलेंट फार्मोवा, वीए टेक वाबैग और वॉकहार्ट जैसी छोटी होल्डिंग्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि टाइटन, स्टार हेल्थ और टाटा मोटर्स का परफॉर्मेंस काफी कमजोर रहा है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
किस्मत पलटने वाला स्टॉक! चार साल पहले 4 रुपए कीमत, 1 लाख बन गए एक करोड़
47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम