सार

सितंबर में निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका है क्योंकि कई कंपनियां IPO लॉन्च करने वाली हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 7 कंपनियों को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि स्विगी और हीरो फिनकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों के IPO भी जल्द आने वाले हैं।

बिजनेस डेस्क : सितंबर का महीना आपकी किस्मत चमका सकता है। अगले महीने निवेशकों के पास कमाई करने का गोल्डन चांस है। एक हफ्ते बाद बैक टू बैक कई IPO (Upcoming IPO) की एंट्री होने वाली है। अगर आप इनमें निवेश करना चाहते हैं तो पैसा जमा कर लें। अब तक की जानकारी के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 7 कंपनियों को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। जबकि कुछ को मंजूरी का इंतजार है। ऐसे में चलिए देखते हैं अगले महीने आने वाले IPO की पूरी लिस्ट...

सितंबर में आने वाले IPOs

  1. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance)
  2. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering)
  3. KRN हीट एक्सचेंजर्स IPO
  4. बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail)
  5. Manba Finance IPO
  6. Deepak builder & Engineering IPO
  7. Defusion Engineering IPO

इन कंपनियों के आईपीओ का इंतजार

  • स्विगी (Swiggy) का आईपीओ 10,400 करोड़ रुपए की साइज का
  • हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) का आईपीओ, साइज 4,000 करोड़ रुपए
  • 3,000 करोड़ रुपए की साइज वाला निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) का आईपीओ
  • 2,200 करोड़ की साइज का एसके फाइनेंस (SK Finance) आईपीओ
  • सुरक्षा डाइग्नोस्टिक (Suraksha Diagnostic) आईपीओ, साइज 800 करोड़ रुपए
  • 700 करोड़ की साइज वाला One Mobikwik Systems IPO
  • 250-325 करोड़ की साइज वाला पटेल रिटेल (Patel Retail) आईपीओ

इन कंपनियों को IPO मंजूरी का इंतजार

  • Hyundai Motors IPO
  • Shivalik Engineering IPO

7 कंपनियों का फाइल हो चुका है DRHP

  1. JSW Cement IPO (साइज 4,000 करोड़ रुपए)
  2. Manjushree Technopack IPO (साइज 3,000 करोड़)
  3. कल्पतरु IPO (साइज 1,600 करोड़)
  4. TruAlt Bioenergy IPO
  5. Innovision IPO
  6. Smartworks Coworking Spaces IPO
  7. Zinka Logistics Solutions IPO

IPO की क्या जरूरत होती है

जब कोई कंपनी पहली बार अपने स्टॉक्स यानी शेयर आम लोगों के लिए जारी करती है तो उसे आईपीओ कहते हैं। आईपीओ का फुल फॉर्म इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होता है। जब कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तब कंपनी बाजार से कर्ज लेने की बजाय अपने कुछ शेयर पब्लिक के लिए इश्यू कर फंड जुटा लेती है। इसीलिए कंपनियां आईपीओ लेकर आती हैं।

 

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

10 Rs का शेयर बना सकता है करोड़पति, दे चुका है 5000% का रिटर्न

 

अनिल अंबानी न करते ये 7 बड़ी गलतियां, तो उनके सामने मुकेश अंबानी भी नहीं टिकते !