सार

पिछले दिनों ही कई कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अब शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं। इनमें आईटीसी, सनफार्मा से लेकर एनटीपीसी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

 

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले अगर डिविडेंड से कमाई करने के मौके तलाश रहे हैं तो यह हफ्ता बेहद ही शानदार रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंट देने जा रही हैं। पिछले दिनों ही इन कंपनियों ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। 5 फरवरी सोमवार से शुरू हुए सप्ताह के दौरान कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इनमें ITC से लेकर NTPC जैसी कंपनियां हैं। जानिए कौन-कौन सी कंपनियां डिविडेंट देने जा रही हैं...

कौन से बड़े शेयर देंगे सबसे ज्यादा डिविडेंट

  • श्री सीमेंट- 50 रुपए
  • जिलेट इंडिया- 45 रुपए
  • कॉफोर्ज लिमिटेड- 19 रुपए प्रति शेयर
  • HPCL- 15 रुपए
  • महानगर गैस लिमिटेड- 12 रुपए
  • सन फार्मा- 8.75 रुपए
  • ITC- 6.25 रुपए
  • गेल इंडिया लिमिटेड- 5.5 रुपए
  • राइट्स लिमिटेड- 4.75 रुपए
  • CMS इंफो सिस्टम्स- 2.5 रुपए
  • NTPC- 2.25 रुपए

5 फरवरी को एक्स-डिविडेंड देने वाले शेयर

  1. एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  2. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड
  3. कॉफोर्ज लिमिटेड
  4. महानगर गैस लिमिटेड
  5. सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड
  6. टानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड

6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड देने वाले शेयर

  1. आरती ड्रग्स लिमिटेड
  2. सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड
  3. गेल (इंडिया) लिमिटेड
  4. किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड
  5. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  6. एनटीपीसी लिमिटेड
  7. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड

7 फरवरी को एक्स-डिविडेंड देने वाले शेयर

  1. एसआरएफ लिमिटेड
  2. सिम्फनी लिमिटेड
  3. वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड

8 फरवरी को एक्स-डिविडेंड देने वाले शेयर

  1. अजंता फार्मा लिमिटेड
  2. जिलेट इंडिया
  3. इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एक्सेसरीज लिमिटेड
  4. आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
  5. आईटीसी लिमिटेड
  6. श्री सीमेंट लिमिटेड
  7. प्रॉक्टर-गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर Ltd
  8. पीएच कैपिटल लिमिटेड
  9. क्यूजीओ फाइनेंस लिमिटेड
  10. राइट्स लिमिटेड
  11. शांति गियर्स लिमिटेड
  12. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  13. ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  14. त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड.
  15. वैभव ग्लोबल लिमिटेड
  16. आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
  17. एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड
  18. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  19. डोलट अल्गोटेक लिमिटेड
  20. जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड
  21. ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  22. आईबी इन्फोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  23. जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड
  24. केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  25. MOIL लिमिटेड

इसे भी पढ़ें

मोटी कमाई के लिए कस लें कमर, इस हफ्ते खुल रहे ये 5 IPO

 

सुस्मिता बागची ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया 213 करोड़ का दान, जानें कौन हैं ये