सार

सोमवार, 4 नवंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 600 अंकों से ज़्यादा और निफ्टी 180 अंकों से नीचे गिरा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी गिरावट जारी रह सकती है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही धड़ाम हो गया है। 4 नवंबर को सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,100 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट है। यह 24,120 के लेवल से भी नीचे आ गया है। सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में है, जबकि आईटी, ऑटो, बैंक, रियल्टी और मेटल सेक्टर में भी गिरावट है।

दुनिया के शेयर बाजारों का हाल

  • आज एशियाई बाजार में जापान का निक्‍केई (Nikkei 225) बंद है।
  • कोरिया का कोस्पी (कोस्पी) 1.50% की उछाल के साथ 2,580 पर है।
  • चीन का शंघाई कम्पोजिट (SSE Composite Index) 0.50% की उछाल के साथ 3,289 के लेवल पर है।
  • अमेरिका का डाओ जोंस 1 नवंबर को 0.69% की तेजी के साथ 42,052 पर बंद।
  • अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.41% उछाल के साथ 5,728 पर बंद।
  • अमेरिका का नैस्डैक 0.80% चढ़कर 18,239 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट का कारण

  • NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 211.93 करोड़ वैल्यू के शेयर बेचे हैं।
  • इसी दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1377.33 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं।

क्या अभी और गिरेगा शेयर बाजार

कई मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि निफ्टी (Nifty) 24,000-24,500 के रेंज में कॉन्सोलिडेट कर रहा है। अगर निफ्टी 24,500 के ऊपर जाता है, जो यह 24,800 के लेवल तक भी पहुंच सकता है लेकिन अगर 24,000 से नीचे आता है तो 23,500 के लेवल पर आ सकता है। कई अन्य एक्सपर्ट्स ने भी बाजार में करेक्शन का अनुमान जताया है।

आज निफ्टी टॉप लूजर्स शेयर

Bajaj Auto Share

Sun Pharma Share

Infosys Share

Trent Share

Power Grid Share

सेंसेक्स के किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

Sun Pharma Share

Reliance Share

Adani Ports Share

Tata Motors Share

Titan Share

Maruti Share

निफ्टी टॉप गेनर्स शेयर लिस्ट

M&M Share

Tech Mahindra Share

Cipla Share

HCL Tech Share

Eicher Motors Share

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

4 Nov : आज इन 11 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन! रखें नजर