सार
मार्च की शुरुआत में जेजी केमिकल्स के बाद एक और कंपनी आईपीओ लाने जा रही है। गुजरात की नमकीन बनाने वाली गोपाल स्नैक्स लिमिटेड 6 मार्च को आईपीओ लॉन्च करेगी। इन्वेस्टर्स 5 मार्च से इसके लिए बोली लगा सकेंगे।
बिजनेस डेस्क. राजकोट की नमकीन बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स लिमिटेड अगले हफ्ते इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसके एक शेयर की कीमत 381 से लेकर 401 रुपए के बीच रहने वाली है। यह आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा। इसके लिए इन्वेस्टर्स 5 मार्च से बोलियां लगा सकेंगे। इसकी क्लोजिंग 11 मार्च को होगी।
शेयरों की लिस्टिंग होगी इस तारीख
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज14 मार्च को होगी। गोपाल आईपीओ में ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होगा। यानी की इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगगे। यह सिर्फ प्रमोटर्स की तरफ से शेयरों की बिक्री के लिए रखा जाएगा। OFS से आने वाली रकम प्रमोर्टर्स के पास जाएगी।
गोपाल प्राइवेट लिमिटेड की कितनी हिस्सेदारी
कंपनी में 93.5% शेयर्स प्रमोटर्स के पास हिस्सेदारी रहेगी। वहीं बचे हुए 6.5% शेयर्स पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास रहेंगे। इन शेयहोल्डर्स में एक्सिस ग्रोथ एवन्यूज एआईएफ-1 और अशोका इंडिया इक्विटी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी के पास 1.48-1.48% हिस्सेदारी है। इसके अलावा 3.5 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के एम्पलाइड के लिए रिजर्व रखें है।
जानें कंपनी का फाइनेंशियल स्टेटस
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में एथनिक स्नैक्स, वेस्टर्न स्नैक्स और अन्य प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। अगर इस कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो बीते साल कंपनी 1394.65 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा है। इसमें नेट प्रॉफिट 112.4 करोड़ रुपए रहा है।
यह भी पढ़ें…
बचाके रखिये पैसे, अगले हफ्ते आ रहा इस केमिकल कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड