Bajaj Finance से Dhanlaxmi Bank तक, आज इन 6 शेयर में आ सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch Today : सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कई लिस्टेड कंपनियों ने एक्सचेंज को बड़ी अपडेट्स दी हैं, जिनका असर आज शेयर मार्केट पर दिख सकता है। इन कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी या गिरावट का बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट…

Bajaj Finance Share
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बजाज फाइनेंस ने साथ ही मौजूदा एमडी और सीईओ राजीव जैन को अब वाइस चेयरमैन और MD के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। सोमवार को शेयर मामूली तेजी के साथ 948 रुपए पर बंद हुआ।
Havells India Share
Q1FY26 के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी के मुनाफा में 14.4% की गिरावट आई है, जो अब 352 करोड़ पर आ गया है। रेवेन्यू भी 6.2% घटकर 5,438 करोड़ पर आ गया है। सोमवार को शेयर करीब 1% ऊपर जाकर 1,533 रुपए पर बंद हुआ।
Oberoi Realty Share
कंपनी का Q1 का मुनाफा 28% गिरकर 421.2 करोड़ रुपए पर आ गया है। आय में भी 29.7% गिरावट आई और यह 987.5 करोड़ रहा। यह गिरावट रियल एस्टेट सेक्टर की स्लोडाउन इंडिकेशन हो सकती है। सोमवार को शेयर मामूली तेजी के साथ 1,838 रुपए पर बंद हुआ।
Afcons Infrastructure Share
Afcons Ltd को क्रोएशिया में 6,800 करोड़ रुपए का रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। ये प्रोजेक्ट Dugo Selo से Novska तक 83 किमी रेल लाइन का रीकंस्ट्रक्शन है। ऑर्डर कंपनी के इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकता है। सोमवार को शेयर हल्की तेजी के साथ 418.80 रुपए पर बंद हुआ।
DCM Shriram Share
पहली तिमाही में (Q1) कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है। मुनाफा 13% की बढ़कर 113 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आय भी 12.4% बढ़कर 3,455 करोड़ हो गई है। सोमवार, 23 जुलाई को शेयर 1.86% गिरकर 1,382 रुपए पर बंद हुआ।
Dhanlaxmi Bank Share
इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 12.18 करोड़ रुपए है। कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 39.3% की ग्रोथ के साथ 139 करोड़ रुपए पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार को शेयर में 3.59% की गिरावट आई और 29 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: ये जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लें।