सार
एक स्मॉल कैप स्टॉक में शुक्रवार को 10% की तेजी देखी गई। कंपनी को लेकर आई एक खबर के बाद निवेशकोंका जोश हाई दिखा। आने वाले समय में इसमें तेजी आ सकती है।
बिजनेस डेस्क : इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 79,802 और निफ्टी 24,131 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 43 शेयरों में उछाल देखने को मिला। इस दौरान एक स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock) काफी चर्चा में रहा। 54 रुपए के इस शेयर को लेकर एक खबर आते ही निवेशक टूट पड़े और जमकर खरीदारी की। इस शेयर में आगे रफ्तार बने रहने की उम्मीद है।
स्मॉल-कैप स्टॉक में जबरदस्त तेजी
यह स्टॉक सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sigachi Industries Limited Share) का है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान इसमें 10% तक की तेजी आई। इंट्राडे पर शेयर 56.20 रुपए के हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में 54.49 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली।
सिगाची इंडस्ट्रीज शेयर का रिटर्न
सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर ने 5 दिनों में करीब 13% का रिटर्न दिया है। एक महीने में इस शेयर का रिटर्न 18% का रहा है। इस साल 2024 अब तक शेयर 5% का मुनाफा कराया है और एक साल के दौरान निवेशकों को 6% का लाभ हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 95.94 रुपए और 52 वीक लो लेवल 43.42 रुपए है।
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर में तेजी क्यों
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप की एक कंपनी ट्राइमैक्स बायोसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोपेफेनोन हाइड्रोक्लोराइड के लि पहला प्रोपेफेनोन सर्टिफिकेट (CEP) फाइल किया है। जिस पर दवाओं और हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी के लिए यूरोपीय डाइरेक्टरेट से एक सर्टिफिकेट मिला है। शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस एपीआई के लिए प्रोपेफेनोन का सर्टिफिकेट हासिल करने से कंपनी इस प्रोडक्ट को यूरोप और अन्य सीईपी-एक्सेप्ट करने वाले देशों में निर्यात करने में सक्षम बन जाएगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित राज सिन्हा ने कहा कि इससे उनकी कंपनी को मजबूती मिलेगी।
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्या करती है
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप (Sigachi Industries Limited Market Cap) 1,801.79 करोड़ रुपए का है। ट्राइमैक्स बायोसाइंसेज इसकी सब्सिडियरी है,जो साल 2010 में शुरू हुई थी। कंपनी API, इंटरमीडिएट और एडवांस इंटरमीडिएट के ग्रोथ और मैन्यूफेक्चरिंग पर फोकस्ड है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
30 दिन में छाप देंगे पैसा, अगर पोर्टफोलियो में हैं 10 शेयर!
जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह