सार

क्विक कॉमर्स के शेयर में आने वाले समय में दोगुना मुनाफ़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कारोबार पर मजबूत पकड़ इसकी ग्रोथ का कारण बनेगी।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। 10 दिसंबर को एक बार फिर हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार नीचे आ गया। इस बीच एक क्विक कॉमर्स कंपनी के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस स्टॉक में पॉजिटिव ग्रोथ आने की उम्मीद जताते हुए बताया है कि बहुत जल्द शेयर अपने निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है। इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशकों को आने वाले तीन-चार सालों में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

तीन-चार साल में जोरदार रिटर्न

ये शेयर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का है। अपने सेक्टर में सबसे आगे चल रहे जोमौटो को लेकर विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शेयर अगले तीन-चार साल में निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है।

जोमैटो शेयर प्राइस

मंगलार, 10 दिसंबर 2024 को जोमैटो के शेयर की कीमत (Zomato Share Price) 295.70 रुपए है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 36% का अपसाइड टारगेट दिया है। Morgan Stanley की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि आने वाले तीन-चार सालों में इस शेयर में जबरदस्त ग्रोथ आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, जोमैटो की क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट (Blinkit) और फूड डिलीवरी बिजनेस पर काफी मजबूत पकड़ है। बाजार लीडर होने की वजह से इस सेक्टर में यह टॉप पिक बनता है।

जोमैटो के शेयर में क्यों आ सकती है तेजी

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्विक कॉमर्स मतलब 30 मिनट में डिलीवरी का मार्केट इस साल 2024 में करीब 6.8 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2030 तक यह 42-55 अरब डॉलर तक जा सकता है। इससे जोमैटो की ब्लिंकिट जैसी सर्विसेज को बढ़ावा मिलेगा। जिसकी पकड़ 40% तक मार्केट पर हो सकता है। इसके अलावा जोमैटो फूड डिलीवरी सेक्टर में पहलेसे ही लीडरर बना हुआ है। इसका फूड डिलीवरी बिजनेस और ब्लिंकिट का क्विक कॉमर्स बिजनेस 2030 तक 5% से ज्यादा एडजस्टेड EBITDA मार्जिन तक जा सकता है।

जोमैटो शेयर कहां तक जाएगा

मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस (Zomato Share Price Target) 355 रुपए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब-करीब 36% ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लिंकिट की कीमत 212 रुपए हो सकती है, जो बाजार में अभी कम आंकी जा रही है। हालांकि, कंपनी की राह काफी कठिन है। कॉम्पटिशन के दौर में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में टॉप पर बने रहना सबसे ज्यादा चुनौती से भरा है। हालांकि, जोमैटो का सेगमेंट काफी मजबूत है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भूल जाओगे बड़े-बड़े स्टॉक, Portfolio के लिए पावर बूस्टर है सिर्फ ये शेयर!

 

माइंड ब्लोइंग निकला 33 पैसे वाला स्टॉक, 3 साल में बना दिया मालामाल