Top Losers Today: हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 18 जुलाई को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। डीबी रियल्टी और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक्स में कमजोरी है, जबकि मेटल सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। जानते हैं, आज सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 Stock.

Top Loser Stocks Today: 18 जुलाई शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। सुबह साढ़े 10 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 554 अंक टूटा है, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 168 प्वाइंट की गिरावट है। इस दौरान डीबी रियल्टी के शेयर तो 17% से ज्यादा लुढ़क गए हैं। वहीं, एक्सिस बैंक के स्टॉक में भी 4.50% से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। एक्सिस बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर साफ देखा जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने शेयर का टारगेट प्राइस भी घटाकर 1350 रुपए कर दिया है, जो पहले 1430 रुपए था।

मेटल सेक्टर में खरीदारी, बैंकिंग में बिकवाली

बाजार में गिरावट के बावजूद मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड़स सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर में सेल, एनएमडीसी, जिंदल स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं, बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में काफी प्रेशर देखा जा रहा है, जिसके चलते बैंक निफ्टी पर भी दबाव है। बैंक निफ्टी 550 से ज्यादा टूटकर फिलहाल 56268 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

डिविडेंड से कमाई में अव्वल है ये बिजनेसमैन, अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे

Anthem IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं? 4 स्टेप में आसानी से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

1- DB Realty (Valor Estate) Stock Price Today

गिरावट - 17.63%

करंट प्राइस - 193.80 रुपए

2- Clean Science & Tech Stock Price Today

गिरावट - 7.24%

करंट प्राइस - 1340.50 रुपए

3- Alok Industries Stock Price Today

गिरावट - 4.99%

करंट प्राइस - 20.94 रुपए

4- Newgen Software Stock Price Today

गिरावट - 4.98%

करंट प्राइस - 20.94 रुपए

5- Axis Bank Stock Price Today

गिरावट - 4.44%

करंट प्राइस - 1108.30 रुपए

6- Route Mobile Stock Price Today

गिरावट - 3.94%

करंट प्राइस - 969.50 रुपए

7- CreditAccess Grameen Stock Price Today

गिरावट - 3.69%

करंट प्राइस - 1241.00 रुपए

8- SterlingWilson Stock Price Today

गिरावट - 3.13%

करंट प्राइस - 324.60 रुपए

9- Bharat Dynamics Stock Price Today

गिरावट - 2.57%

करंट प्राइस - 1698.60 रुपए

10- PNC Infratech Stock Price Today

गिरावट - 2.42%

करंट प्राइस - 311.35 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)