सार

संयुक्त अरब अमीरात के ऑनलाइन रैफल ड्रा प्लेटफॉर्म गल्फ टिकट ने अपने ड्रा के नतीजे घोषित किए हैं। तीन लोगों को 22.5 लाख रुपए इनाम मिला है।

नई दिल्ली। भारत में रंगों का त्योहार होली मनाया गया। इस बीच कई भारतीयों ने होली के अलावा और भी जश्न मनाया है। संयुक्त अरब अमीरात स्थित ऑनलाइन रैफल ड्रा प्लेटफॉर्म गल्फ टिकट ने त्योहारी सीजन से पहले ड्रा के नतीजों की घोषणा की है। इससे कई भारतीयों ने जीवन बदलने वाले क्षण का अनुभव किया है।

22 मार्च 2024 को आयोजित फॉर्च्यून 5 ड्रा में 3 लोग 5 में से 4 नंबरों का मिलान करके विजयी हुए। इन्हें AED 100,000 (₹22.5 लाख) के पुरस्कार पूल के बराबर का हिस्सा मिला है। केरल के इब्राहिम कुट्टी सीके, तमिलनाडु के फथमराज राजंगम और तेलंगाना के स्वातिरेड्डी निम्माला को यह इनाम मिला है। फॉर्च्यून 5 के रैफल विजेताओं को AED 5,000 (₹1.12 लाख) दिए गए हैं। यह इनाम केरल से बैजू वीके, तेलंगाना से दुब्बैया गुम्मुला और अब्बास कासिम को मिला है।

23 मार्च 2024 को आयोजित सुपर 6 ड्रा में तमिलनाडु के कविरासन वी ने 6 में से 4 नंबरों का मिलान करके AED 50,000 (₹11.25 लाख) का शानदार पुरस्कार जीता। वहीं, सुपर 6 रैफल के विजेताओं को AED 5,000 (₹1.12 लाख) का इनाम मिला। इनके नाम राजस्थान से विंसेंट ट्रेवर, तमिलनाडु से इलियाराजा गोपालकृष्णन, तमिलनाडु से बिनुराज निकोलस, केरल से फहद वेम्बयिल हसन और केरल से नरेंद्रन के कमलासनन हैं।

गल्फ टिकट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जोरान पोपोविक ने कहा, "गल्फ टिकट एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जहां जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के सपने सच हो सकें। गल्फ टिकट का आकर्षण न केवल इसके भव्य पुरस्कारों में है, बल्कि आम भारतीयों के जीवन पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव में भी है।"

बता दें कि भारतीय रुपए में बताई गई राशि अनुमानित है। यह प्रेस विज्ञप्ति की तारीख के अनुसार विनिमय दर पर आधारित है। वास्तविक पुरस्कार राशि संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (एईडी) में है। यह एक्सचेंज और बैंक रूपांतरण दरों के अनुसार बदल सकती है।

नोट- अधिक जानकारी के लिए www.gulfticket.com पर जाएं।