- Home
- Business
- Money News
- कौन है अदिति आर्य जो बनने जा रही भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स की बहू, जीत चुकी Miss India का ताज
कौन है अदिति आर्य जो बनने जा रही भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स की बहू, जीत चुकी Miss India का ताज
Jay Kotak Fiancee: भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने सगाई कर ली है। जय कोटक की इंगेजमेंट पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से हुई है। कौन हैं अदिति आर्य, आइए जानते हैं।

बता दें कि जय कोटक और अदिति आर्या के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से चल रही थीं। हाल ही में जय कोटक की एक पोस्ट से इनके रिलेशनिशप में होने की बात कन्फर्म हो गई।
दरअसल, जय कोटक ने हाल ही में अदिति आर्या को लेकर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- मेरी मंगेतर अदिति ने Yale University से MBA कम्प्लीट कर लिया है। मुझे तुम पर गर्व है।
इस पोस्ट के साथ ही जय कोटक ने अदिति आर्य की दो फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें अदिति डिग्री वाले गाउन में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि अदिति आर्य ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज से ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया है। बाद में अदिति MBA की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं।
अदिति आर्य 2015 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीत चुकी हैं। इसके अलावा अदिति ने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
बता दें कि अदिति की उम्र अभी 29 साल है। वहीं उनके मंगेतर और उदय कोटक के बेटे जय 32 साल के हो चुके हैं।
अदिति आर्य का जन्म 18 सितंबर, 1993 को चंडीगढ़ में हुआ था। अदिति ने 2016 में आई तेलुगु डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म Ism से डेब्यू किया था।
इसके अलावा अदिति आर्य ने कन्नड़ मूवी कुरुक्षेत्र में भी काम किया है। अदिति विक्रम भट्ट की 36 एपिसोड वाली वेब सीरिज 'तंत्र' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो वेब सीरिज Spotlight 2 में भी नजर आ चुकी हैं।
अदिति आर्य के मंगेतर जय कोटक ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इतिहास में बीए किया है। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री ली है।
ये भी देखें:
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News