सार

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मिलक पिछौड़ा में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान तस्लीम नाम के यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। यूट्यूबर के घर इतनी बड़ी रकम मिलने पर गांववाले भी हैरान हैं।

Raid on Youtuber: यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कमाई करने वाले एक शख्स के घर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मिलक पिछौड़ा में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान तस्लीम नाम के यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। यूट्यूबर के घर इतनी बड़ी रकम मिलने पर गांववाले भी हैरान हैं। तस्लीम पर अवैध रूप से पैसा कमाने के आरोप लगे हैं। हालांकि, उसके परिवार ने इस बात से इनकार किया है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि नवाबगंज के मिलक पिछौडा गांव का रहने वाला तस्लीम पुत्र मौजम खां अवैध तरीके से पैसा कमा रहा है। इसी कमाई से उसने गांव में आलीशान घर बनाया है। सूचना के बाद पुलिस ने तस्लीम के घर छापा मारा, जिसमें उसके यहां से 24 लाख रुपए कैश बरामद हुए। हालांकि, इस पूरे मामले में तस्लीम के भाई फिरोज का कहना है कि वो शेयर बाजार से जुड़े वीडियो बनाता है और उससे होने वाली कमाई पर इनकम टैक्स भी देता है।

तस्लीम के यूट्यूब चैनल पर 99 हजार सब्सक्राइबर

बता दें कि तस्लीम के यूट्यूब चैनल पर फिलहाल 99 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। तस्लीम ने 2017 में B.Tech करने के बाद अपना यूट्यूब चैनल खोला था। वो इस चैनल पर लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी सलाह देता है। उसके यूट्यूब चैनल का नाम TRADiNG hub 3.0 है।

24 लाख की नगदी पर तस्लीम ने कही ये बात

तस्लीम और उसके भाई फिरोज के मुताबिक, पिछले साल उसने 1.20 करोड़ रुपए कमाए थे, जिसमें उसने 40 लाख रुपए का इनकम टैक्स भी भरा था। वहीं पुलिस को मिले 24 लाख रुपए कैश को लेकर तस्लीम ने कहा कि 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई है, जिसमें 10 लाख रुपए नगद मिले थे। इसके अलावा 9 लाख रुपए उसने बैंक से निकाले थे।

छापेमारी हमारे खिलाफ साजिश

वहीं, तस्लीम और उसके घरवालों का कहना है कि हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं। हम अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिससे हमें अच्छी कमाई होती है और हम उस पर पूरा टैक्स भरते हैं। ये छापेमारी हमारे खिलाफ सोची-समझी साजिश है। हमें गलत फंसाया जा रहा है।

ये भी देखें : 

हर रोज 115 करोड़ की शराब गटक जाते हैं UP वाले, टॉप पर हैं ये 2 जिले