सार

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 से 13 दिसंबर तक खुला है। 8,000 करोड़ जुटाने के लिए 74-78 रुपए इसका प्राइस बैंडतय किया गया है। इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं, एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है।

बिजनेस डेस्क : सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्केट का आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) आज यानी बुधवार, 11 दिसंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अगर आप इसमें बोली लगाना चाहते हैं तो शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 तक आपके पास मौका है। यह पूरा इश्यू ही ऑफर फॉर सेल (OFS) है, मतलब कंपनी को इससे कोई इनकम नहीं मिलेगा। इस IPO से 8,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। इसका प्राइस बैंड 74-78 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। अगर आप भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए फायदा होगा या नकुसान

Vishal Mega Mart IPO : पैसा लगाएं या नहीं

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने इस IPO को सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू पाने का ट्रैक रिकॉर्ड, प्रॉफिट ग्रोथ और कैपिटल एफिशिएंसी काफी बेहतर है। हालांकि, ऑपरेशन्स के लिए रियल एस्टेट को लीज पर देने पर होने वाले रिस्क, कॉम्पिटिशन, रेवेन्यू कंसंट्रेशन और कंज्यूमर प्रॉयरिटी में बदलाव कुछ रिस्क भी हो सकते हैं।

Vishal Mega Mart IPO : क्यों करना चाहिए सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट टियर-2 और टियर-3 सिटीज में सबसे बड़े ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स में से एक है। निचले और ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयर अपने कारोबारी साल 2024 की एंटरप्राइज वैल्यू से EBITDA के 28 और 29 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो वैल्यू रिटेल स्पेस में करीबी राइवल्स और बड़े रिटेलर्स के मुकाबले सस्ता है। प्राइवेट ब्रांड्स की हिस्सेदारी और स्टोर लेवल की एफिशिएंसी में इजाफा होने से मार्जिन में सुधार होने की संभावना है।

Vishal Mega Mart IPO : क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह 

दो अन्य ब्रोकरेज फर्म एयूएम कैपिटल और केआर चोकसी रिसर्च ने इस IPO को सब्सक्राइब फॉर द लॉन्ग टर्म की रेटिंग दी है। AUM कैपिटल का कहना है कि बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और लोगों की क्वॉलिटी और अच्छे प्रोडक्ट्स के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है, जो विशाल मेगा मार्ट जैसी कंपनियों को अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर की तुलना में बेहतर बनाती है। वहीं, केआर चोकसी रिसर्च का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट की प्रति वर्ग फीट 701 रुपए की बिक्री इंडस्ट्री बेंच मार्क के मुकाबले काफई कम है, जिससे इसे मिडिल और लोवल मिडिल क्लास का सिपोर्ट मिलता है। ऐसे में अगर रिटेल मार्केट से फायदा उठाना चाहते हैं तो लॉन्ग-टर्म में यह अच्छा फायदा दे सकता है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें सौदा फायदे का..करंट प्राइस से 32% दौड़ने को तैयार है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर