सैलरी अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन सा बैंक दे रहा है? देखें पूरी लिस्ट
Salary Account Interest Rate: कई बार लोग कंपनी के कहने पर कोई बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है दूसरे बैंक ज्यादा इंटरेस्ट और बेनिफिट्स दे रहे हैं। ऐसे में जानिए सैलरी अकाउंट के लिए कौन सा बैंक बेस्ट, कहां ज्यादा ब्याज मिल रहा है?

सैलरी अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन सा बैंक दे रहा है?
RBL बैंक सैलरी अकाउंट पर 7.50% तक का इंटरेस्ट देता है। इसके साथ आपको RBL एटीएम पर अनलिमिटेड कैश विदड्रॉल, फ्री चेकबुक, लॉकर सुविधा और मल्टीपल डेबिट कार्ड ऑप्शंस मिलते हैं।
IDFC First Bank Salary Account
IDFC फर्स्ट बैंक सैलरी अकाउंट पर 7% तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। इसमें आपको फ्री NEFT/IMPS/RTGS ट्रांसफर, जीरो एनुअल डेबिट कार्ड फीस, अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन (कुछ शर्तों पर) और 35 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
Kotak Bank Salary Account
Kotak Platina अकाउंट पर 4% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें अनलिमिटेड VISA एटीएम ट्रांजैक्शन, 25 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर, लॉकर रेंट पर 25% डिस्काउंट और ऑटो स्वीप-इन-आउट की सुविधा है।
Axis Bank Salary Account
एक्सिस प्राइम अकाउंट 3.50% तक का इंटरेस्ट देता है। इसमें फ्री NEFT, IMPS, RTGS ट्रांसफर, फ्री लिबर्टी डेबिट कार्ड, 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस और क्वार्टरली फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है।
HDFC Bank Salary Account
HDFC बैंक रेगुलर सैलरी अकाउंट पर 3.50% तक का इंटरेस्ट देता है। इसमें फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन (लिमिटेड), 25,000 रुपए डेली विदड्रॉअल लिमिट और 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर है।
ICICI Bank Salary Account
ICICI बैंक भी सैलरी अकाउंट पर 3.50% तक का इंटरेस्ट देता है। यहां आपको इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (जीरो एनुअल फी), फ्री चेकबुक, फोन बैंकिंग और अलग-अलग अकाउंट वेरिएंट्स का फायदा मिलता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। सैलरी अकाउंट खोलने या बैंकिंग फैसले लेने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से वर्तमान ऑफर, शर्तें और नियमों को जरूर चेक कर लें। बैंकिंग फीचर्स, ब्याज दरें और अन्य लाभ समय-समय पर बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जीरो बैलेंस, नो टेंशन: सैलरी अकाउंट के 10 धमाकेदार फायदे जानिए
इसे भी पढ़ें- 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया बैंक अकाउंट? जानिए क्या होगा