- Home
- Business
- Money News
- अंबानी के पड़ोसी हैं ये 5 अरबपति, 'बिलियनेयर्स रो' के नाम से जानी जाती है मुंबई की ये सड़क
अंबानी के पड़ोसी हैं ये 5 अरबपति, 'बिलियनेयर्स रो' के नाम से जानी जाती है मुंबई की ये सड़क
रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी फिलहाल भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। मुंबई स्थित उनका घर 'एंटीलिया' भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पड़ोसी कौन-कौन हैं?

अंबानी का घर एंटीलिया मुंबई में जहां स्थित है, उसे शहर का सबसे हाई-प्रोफाइल इलाका कहा जाता है। यहां कई बिजनेसमैन के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों का भी घर है।
एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, जिसे भारत में 'बिलियनियर्स रो' के नाम से भी जाना जाता है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में दुनिया की हर एक सुविधा मौजूद है।
अंबानी के पड़ोसियों की बात करें तो इनमें ओसवाल फैमिली के अलावा कई बिजनेसमैन हैं। 2020 में मोतीलाल ओसवाल ट्रस्ट ने '33 साउथ' बिल्डिंग के 13वें और 17वें फ्लोर पर डुप्लेक्स मकान खरीदे थे। ओसवाल फैमिली ने यह घर 1.48 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट रेट से खरीदा था।
इनके अलावा यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर का घर भी यहीं पर है। 2013 में उन्होंने मुंबई अल्टामाउंट रोड पर 128 करोड़ रुपए में एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स खरीदा था। इस कॉम्प्लेक्स में कुल 6 अपार्टमेंट हैं। इसकी कुल कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है।
'टाटा संस' के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की फैमिली भी पिछले 5 साल से इसी इलाके में रह रही थी। कुछ साल पहले उन्होंने यहां एक टॉवर में 11वें और 12वें फ्लोर पर डुप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 98 करोड़ रुपए है।
इनके अलावा ड्रीम-11 के को-फाउंडर हर्ष जैन की पत्नी रचना जैन ने अल्टामाउंट रोड पर 72 करोड़ रुपए में एक डुप्लेक्स खरीदा है। इस तरह वो भी अंबानी की पड़ोसी हैं।
जिंदल समूह की कंपनी JSW एनर्जी के सीईओ प्रशांत जैन ने भी पिछले साल इसी इलाके में 45 करोड़ रुपका का एक डुप्लेक्स खरीदा है।
बता दें कि 'एंटीलिया' करीब 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है। यहां 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं।
ये भी देखें :
एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News