बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में बैंकों की ब्याज दरें लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में, सेविंग अकाउंट ( Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposits) अकाउंट में पैसे लगाने पर ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश नहीं रह गई है। जो लोग छोटी बचत का निवेश करना चाहते हैं, उनके सामने यह समस्या खड़ी हो गई है कि वे कहां निवेश करें, ताकि ज्यादा फायदा मिल सके। बैंकों के सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 2.7 फीसदी से लेकर 4.5 फीसदी से ज्यादा नहीं है। लेकिन कुछ ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें पैसा लगा कर अच्छा-खासा रिटर्न पाया जा सकता है। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)