सार

Petrol-Diesel के बढ़ते रेट ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है। लेकिन Diwali के इस शुभ अवसर पर यानि 3 नवंबर 2021 को इन रेटों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके कारण देशभर में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, वहीं डीजल के भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर आज लगाम लगी हुई है। 

नई दिल्ली। देशभर में Petrol-Diesel की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंचने के बाद थम गई हैं। आज के ताजा अपडेट के मुताबिक, Diwali से ठीक एक दिन पहले यानि 3 नवंबर 2021 को  Petrol-Diesel के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके कारण लोगों को इस त्योहार पर थोड़ी सूकुन की सांस लेने का मौका मिला। जिस तरह से देशभर में इसके रेट बढ़ रहे हैं, हर कोई उम्मीद लगाकर बैठा है कि, ये भाव 150 रुपये के पार पहुंचेगा। क्योंकि लगातार 7 दिनों से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। IOCL के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। 

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों में डीजल शतक का आंकड़ा पार कर चुका है। बता दें कि देश में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगने वाले एक्साइज ड्यूटी के चलतपेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

CityPetrolDiesle
Delhi110.0498.42
Mumbai115.85106.62
Kolkata110.49101.56
Chennai106.66102.59
Bengluru113.93104.50
Bhopal118.83107.90
Patna113.79105.04
Lucknow106.9698.91
Chandigarh105.9498.16

प्रतिदिन अपडेट होती है Petrol-Diesel की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। Indian Oil, Bharat Petrolum और Hindustan Petrolum तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

देश के अधिकतर राज्यों में 110 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल

दिल्ली,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुच्चेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय, दादरा और नगर हवेली में पेट्रोल 110 रुपए के आसपास पहुंच गया है। 

ऐसे जाने अपने शहर के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदल रहे हैं। ऐसे में अगर आपको रोजाना इसपर अपडेट बनाकर रखनी है तो आपको (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

 Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए लीटर को कर गया क्रॉस

Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, बीते सात दिनों में 2.45 रुपए हुआ महंगा

आज फिर बढ़ें पेट्रोल- डीजल के दाम, 30 दिन में 23 बार हुई बढ़ोतरी, 10 महीने में 25 रुपए का हुआ इजाफा

इसे भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन फ्यूल की कीमतों पर मिली राहत, देखें पेट्रोल,डीजल CNG के रेट

इसे भी पढ़ें: पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 18 महीने में 36 रुपए की बढ़ोतरी, एक लीटर पर केंद्र वसूलती है इतने रुपए