सार
रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध तेज होने के बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil Prices) के दाम 107.93 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। जबकि डब्ल्यूटीआई 104.70 डॉलर प्रति बैरल पर हैं।
Petrol Diesel Price Today, 20 March 2022: रविवार, 20 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 136 वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा कई शहरों में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) साढ़े चार महीने से ज्यादा समय से नहीं बदले हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) में एक बार फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil Prices) के दाम तकरीबन 108 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। जबकि डब्ल्यूटीआई 104 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। आइए आपको भी बताते हैं आज देश के चारों महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- Toyota की Glanza के साथ मनाएं होली, मारूति बलेनो के रीब्रांड को बस इतनी कीमत देकर ले आएं घर
रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध तेज होने के बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil Prices) के दाम 107.93 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। जबकि डब्ल्यूटीआई 104.70 डॉलर प्रति बैरल पर हैं।
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जाानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी वहीं कीमत लागू हैं, जो कि एक दिन पहले लागू थी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रति लीटर हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में वैट कम होने के कारण पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपए प्रति लीटर गिरावट देखने को मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी
डीजल के दाम भी स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जो कि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के ठीक पहले पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी राहत देने वाला विधेयक पेश, NGT के आदेश से बचाएगी सरकार, देखें डिटेल
महानगरों में पेट्रोल- डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 109.98 94.14
भोपाल 107.23 90.87
पटना 105.92 91.09
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
बेंगलुरु 100.58 85.01
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
दिल्ली 95.41 86.67
चंडीगढ़ 94.23 80.09
नोएडा 95.51 87.01
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
ये भी पढ़ें-
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 2022 Bajaj Dominar 250 नई खूबियों के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते हैं।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Scram 411 की accessories की कीमत समेत पूरी डिटेल, दमदार मोटरसाइकिल को दें मनचाहा लुक