सार
pvr inox merger: Inox के थिएटर की बात करें करें तो इस समय 72 शहरों में 160 प्रापर्टी में इस कंपनी के पास 675 स्क्रीन हैं। वहीं PVR 73 शहरों में 181 प्रापर्टी में 871 स्क्रीन संचालित करता है। दोनों के ज्वाइंट वेंटर में देश के 109 शहरों में 341 प्रापर्टी में 1,546 स्क्रीन हो जाएगी।
बिजनेस एंड एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनियों पीवीआर और आईनॉक्स ने (PVR and Inox) रविवार को अपने निदेशक मंडल (board of the directors) की बैठक के बाद विलय का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों के संबंधित बोर्डों ने पीवीआर के साथ आईनॉक्स के सभी स्टॉक मर्जर को मंजूरी दी है। पीवीआर और आईनॉक्स के रूप में जारी रहने के लिए मौजूदा स्क्रीन की ब्रांडिंग के साथ ज्वाइंट यूनिट का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड होगा। विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमा हॉल को पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Anjana Sing को साड़ी, नाइटी फिर टॉवल में देखकर निरहुआ की तो लग गई लॉटरी, बंद कमरे में दिखाए
आधिकारिक मर्जर का ऐलान
भारत की दो सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन- पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स लीजर ने अपना आधिकारिक मर्जर का ऐलान कर दिया है। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली कंपनी के नए एमडी होंगे। इस मर्जर के साथ ही अब 1500 स्क्रीन के साथ पीवीआर और आईनॉक्स देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन गई है।
ये भी पढ़ें- KGF Chapter 2: फीस के मामले में भी छा गए साउथ स्टार Yash, संजय दत्त-रवीना टंडन को मिली इतनी रकम
आईनॉक्स के 10 शेयरों के मुकाबले पीवीआर के तीन शेयर
पीवीआर- आईनॉक्स दोनों ही कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनिया हैं। कंपनियों के विलय के बाद stock exchange ratio की बात करें तो आईनॉक्स के 10 शेयरों के मुकाबले पीवीआर के तीन शेयर होंगे। मर्जर के बाद, आईनॉक्स मेंबर्स की ज्वाइंट यूनिट में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी, वहीं पीवीआर प्रमोटर्स की 10.62 फीसदी हिस्सेदारी होगी। अब आईनॉक्स के प्रमोटर्स पीवीआर के मोटर्स के साथ को-प्रमोटर की भूमिका अदा करेंगे।
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स देख कैसा था सलमान का रिएक्शन, खुद अनुपम खेर ने बताई ये बात
देश की सबसे बड़ी film exhibition company
आईनॉक्स के थिएटर की बात करें करें तो इस समय 72 शहरों में 160 प्रापर्टी में इस कंपनी के पास 675 स्क्रीन हैं। वहीं पीवीआर 73 शहरों में 181 प्रापर्टी में 871 स्क्रीन संचालित करता है। दोनों के ज्वाइंट वेंटर में देश के 109 शहरों में 341 प्रापर्टी में 1,546 स्क्रीन हो घई हैं। इस तरह से यह भारत की सबसे बड़ी film exhibition company बन जाएगी।
ये भी पढ़ें- Oscars 2022: अकादमी ने लगाया उनपर बैन जो 5 दिन पहले ही पाए गए Covid पॉजिटिव, कुछ घंटों में शुरू