सार
सेना की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड-2022 (Republic Day Parade 2022) में सेना का प्रतिनिधित्व एक घुड़सवार दल, 14 mechanized team, छह पैदल टुकड़ियों (six foot squads) और विमानन विंग (aviation wing) के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जायेगा।
ऑटो एंड बिजनेस डेस्क : रिपब्लिक डे परेड में इस साल 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा शामिल होने जा रही हैं। भारतीय सेना की तरफ ये जानाकरी बीते दिनों शेयर की गई थी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल की तरह ही इस साल भी परेड को छोटा किया गया है।
सेना की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड-2022 (Republic Day Parade 2022) में सेना का प्रतिनिधित्व एक घुड़सवार दल, 14 mechanized team, छह पैदल टुकड़ियों (six foot squads) और विमानन विंग (aviation wing) के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जायेगा।
टैंक- फाइटर प्लेन दिखाएंगे दम
सेना के मशीनीकृत दल में एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक (PT-76 Tank, One Centurion Tank, Two MBT Arjun Mk-I Tanks), एक एपीसी टोपस बख्तरबंद वाहक, एक बीएमपी-I पैदल सेना लड़ाकू वाहन (APC Topas armored carrier, a BMP-I infantry combat vehicle) और दो बीएमपी-II पैदल सेना लड़ाकू वाहन (two BMP-II infantry combat vehicles) मार्च पास्ट में शामिल होंगे।
सेना की विविधता आएगी नजर
राजपथ पर एक 75/24 पैक हॉवित्जर (pack howitzer), दो धनुष हॉवित्जर (two dhanush howitzers), एक पीएमएस पुल निर्माण प्रणाली (PMS Bridge Construction System), दो सर्वत्र पुल निर्माण प्रणाली (two ubiquitous bridge construction system), एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली (HT-16 Electronic Warfare System), दो तरण शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली (twin power electronic warfare system), एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली (a Tiger Cat missile system) और दो आकाश मिसाइल प्रणाली ( Akash Missile System) भी मशीनीकृत दल का में शामिल होकर परेड में शिरकत करेंगे।
6 पैदल टुकड़ियां करेंगी कदमताल
सेना की दी गई जानाकरी के मुताबिक, परेड में कमदताल करने वाली भारतीय सेना की छह पैदल टुकड़ियों में राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट (Rajput Regiment, Assam Regiment, Jammu and Kashmir Light Infantry, Sikh Light Infantry, Army Ordnance Corps Regiment and Parachute Regiment) भी इसमें हिस्सा लेंगी. भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना का एक-एक पैदल दस्ता भी कदमताल में शिरकत करेगा।
25 झांकियां होंगी सम्मिलित
परेड में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की ओर से, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच पैदल दस्ते हिस्सा लेंगे। परेड में देश के विभिन्न राज्यों और विभागों की 25 झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें-
Harley-Davidson कर रही किफायती ई-बाइक लॉन्च करने की तैयारी, कम कीमत में भी लुक से नहीं
2022 Ford Bronco Raptor एसयूवी में मिलती टैंक सी मजूबती, ऑफ-रोडिंग के लिए इससे बेहतर कोई नहीं,
भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger लॉन्च, देखें इसकी जबरदस्त बैटरी और फीचर्स
पूरी दुनिया में किसी भी मॉडल के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये कार, देखें टॉप 10 कारें