सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी किया है। इसमें यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

बिजनेस डेस्क। आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। करीब-करीब सभी बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। क्रेडिट कार्ड से लोगों को खरीददारी में काफी सुविधा मिलती है। क्रेडिट कार्ड भी कई तरह के होते हैं। अब तो क्रेडिट कार्ड पर लोन तक सुविधा बैंक दे रहे हैं। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इसका नाम एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyCLICK Credit Card) है। वैसे तो यह एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है, लेकिन इससे खरीददारी करने पर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

नई टेक्नोलॉजी से है लैस
स्टेट बैंक ने कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। सबकी अलग-अलग परचेजिंग लिमिट और फीचर्स हैं। वहीं, एसबीआई का यह एंट्री लेवल सिंपली क्रेडिट कार्ड एनएफसी (NFC) यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें यूजर्स को टैप एंड पे की सुविधा मिलती है।

क्या हैं इस कार्ड के फीचर्स
एसबीआई का यह क्रेडिट कार्ड लेने पर कस्टमर को वेलकम गिफ्ट के तौर पर 500 रुपए का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिलता है। इस कार्ड के जरिए अमेजन (Amazon), बुकामायशो (BookMyShow) और क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर खर्च करने के बाद 2.5 फीसदी रेट से 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। वहीं, दूसरी ऑनलाइन खरीददारी पर रिवॉर्ड 1.25 फीसदी रेट से रिवॉर्ड X पॉइंट मिलता है। एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड के जरिए 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक का पेट्रोल खरीदने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है।

कितना है चार्ज
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस 500 रुपए है। अगर कोई यूजर इस कार्ड से 1 साल में 1 लाख रुपए खर्च करता है, तो रिन्यूअल फीस वापस कर दी जाती है। इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपए है।