Top 5 Gainers: सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश, लेकिन इन 5 शेयरों ने जमकर कूटा पैसा!
Top 5 Gainers Today: शेयर बाजार में आज, 9 जनवरी को निवेशकों की धड़कनें तेज रहीं। सेंसेक्स दोपहर 2 बजे तक 675 अंकों की गिरावट पर ट्रेड करता दिखा। लेकिन कुछ शेयरों ने राहत दी और मजबूत तेजी दिखाई। जानिए NSE आंकड़ों के मुताबिक, निफ्टी-50 के टॉप-5 गेनर्स

Asian Paints Share
दोपहर 2 बजे तक निफ्टी-50 के टॉप 5 गेनर्स में पहला नाम पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स का है, जिसने गिरते बाजार में भी शानदार प्रदर्शन किया। शेयर में करीब 1.60% की तेजी आई। दिन का हाई ₹2,856 रहा। शेयर में बढ़िया वॉल्यूम के साथ खरीदारी देखने को मिली।
HCL Tech Share
बाजार में गिरावट के बीच आईटी सेक्टर से एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने भी बाजार को चौंकाया। यह शेयर करीब 1% ऊपर चढ़ा और दिन का हाई ₹1,675 बनाया। आईटी शेयरों में हल्की रिकवरी का फायदा कंपनी को मिला।
ONGC Share
निफ्टी-50 का तीसरा टॉप गेनर सरकारी तेल कंपनी ONGC का शेयर रहा, जिसने जबरदस्त मजबूती दिखाई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर में करीब 0.95% की तेजी देखने को मिली। इस शेयर में भी भारी वॉल्यूम में ट्रेडिंग देखने को मिली।
BEL Share
डिफेंस सेक्टर का मजबूत शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) BEL भी हरे निशान पर ट्रेड करता नजर आया। यह शेयर करीब 0.75% चढ़ा। दोपहर 2 बजे तक इसका दिन का हाई ₹424 रहा।
Eternal Share
निफ्टी-50 शेयरों में टॉप-5 गेनर्स में पांचवा नंबर Eternal का रहा। कम कीमत लेकिन भारी ट्रेडिंग वाला यह शेयर जबरदस्त उछाल के साथ परफॉर्म करता दिखा। दोपहर 2 बजे तक के डेटा के अनुसार, शेयर में करीब 0.71% की तेजी आई। इसका जबरदस्त वॉल्यूम देख ट्रेडर्स की खास दिलचस्पी आई।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य के लिए है। इसमें दी गई शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

