सार
Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार बीते पांच कारोबारी सत्रों से नुकसान में कारोबार कर रहा है। 17 जनवरी के बाद से सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट आ चुकी है। जबकि निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
Share Market Crash: सोमवार यानी 24 जनवरी को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली है। इन पांच दिनों में बाजार बुरी तरह से क्रैश हो चुका है। 17 जनवरी के बाद से पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स (Sensex) में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 940 अंकों तक टूट चुका है। अगर बात शेयर बाजार के आम निवेशकों (Share Market Investors) की बात करें तो इस दौरान उनके करीब 16 लाख करोड़ रुपए तक डूब चुके हैं। पेटीएम का शेयर (Paytm Share Price) अपने ऑल टाइम लो पर है। वहीं ऑनलाइन फूड प्रोवाइड कराने वाला जोमाटो का शेयर प्राइस (Zomato Share Price) 18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। खास बात तो ये है कि दोनों की बाजार में लिस्टिंग पिछले साल 2021 में देखने को मिली है।
पांच दिनों में शेयर बाजार हुआ धड़ाम
बीते पांच दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। पहले बात आज की करें तो सेंसेक्स सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर 630 अंकों की गिरावट के साथ 58406 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज 58299 अंकों के साथ सेंसेक्स लोएस्ट लेवल पर पहुंच गया है। इन पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर 225 अंकों की गरावट के साथ 17392 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इन पांच दिनों में करीब 940 अंकों तक टूट चुका है।
निवेशकों के डूबे करीब 16 लाख करोड़ रुपए
शेयर बाजार निवेशकों का नुकसान और फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआस होता है। 17 जनवरी को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई के मार्केट कैप 2,80,02,437.71 करोड़ रुपए था। जबकि आज बीएसई के मार्केट कैप 2,64,29,566.72 करोड़ रुपए तक आ गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में करीब 16 लाख करोड़ रुपए कम हो चुके हैं। इसका मतलब है कि इस दौरान बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है।
पेटीएम और जोमोटो में गिरावट
पहले बात पेटीएम की करें तो आज उसमें करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर की कीमत 905.25 रुपए पर आ गया है। जबकि 903 रुपए के साथ ऑलटाइम लो पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग प्राइस से 58 फीसदी गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमाटो लिमिटेड के शेयरों में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर की कीमत 92.35 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 91.70 रुपए के साथ ऑलटाइम लो पर चला गश्या है।
यह भी पढ़ें
Cryptocurrency Price, 24 Jan, 2022: बिटकाइन, इथेरियम की कीमत में इजाफा, शिबा में गिरावट जारी
बिना इंटरनेट होगा यूपीआई ट्रांजेक्शन, सरकार कर रही है टेस्टिंग, जानिए क्या होगा पूरा प्रोसेस
Bank Holiday in February: फरवरी में 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट