सार
बीते एक साल में यह शेयर करीब 35 पैसे से करीब 118.45 रुपए पर आ गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 3.38 करोड़ लाख रुपए हो गई होगी।
बिजनेस डेस्क। कैसर कॉरपोरेशन का शेयर बाजार में बड़ी उड़ान भर रहा है। कोविड की दूसरी लहर के बाद तो इस कंपनी के शेयर में अलग तरह के ही पर लग गए हैं। यह पेनी स्टॉक 2022 में सबसे तेज मल्टीबैगर शेयरों में से एक बन गया है। साल-दर-साल यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 3765 फीसदी बढ़ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को भारी रिटर्न मिला है। जबकि बीते एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को करीब 34 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। यह उन रेट मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक है, जो बिना किसी कंसॉलिडेशन के लगातार बढ़ रहा है। बीते एक साल में यह शेयर करीब 35 पैसे से करीब 118.45 रुपए पर आ गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 3.38 करोड़ लाख रुपए हो गई होगी। आइए आपको भी इस कंपनी के शेयरों के बारे में बताते हैं।
बीते एक साल में लगातार दिख रही है तेज
पिछले एक सप्ताह में, कैसर कॉर्पोरेशन का शेयर मूल्य 97.55 रुपए से बढ़कर 118.45 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में लगभग 21.42 फीसदी तक बड़ा है। पिछले एक हफ्ते में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सभी 8 सत्रों में भी अपर सर्किट को मारा है। पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 45 रुपए से 118.45 रुपए के लेवल पर आ गया है। इस दौरान कंपनी का शेयर लगभग 163 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। साल-दर-साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 2.92 रुपए से बढ़कर 118.45 रुपए प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। साल 2022 में इस शेयर में लगभग 4000 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 54 पैसे से 118.45 रुपए पर आ गया हैै। इस दौरान कंपनी का शेयर करीब 22 हजार फीसदी तक बढ़ा है। जबकि 11 महीने पहले यानी 24 मई कंपनी का शेयर 35 पैसे के साथ 52 हफ्तों के लो पर था। आज 118.45 रुपए के साथ ऑलटाइम हाई पर आ गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयर में 34 हजार फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।
35 पैसे के शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति
- अगर एक निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 1.21 लाख रुपए हो जाती।
- अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 2.50 लाख रुपए हो जाती।
- इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 2.92 के स्तर पर कैसर कॉरपोरेशन के शेयर खरीदते हुए 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी 1 लाख आज 40 लाख रुपएहो जाती।
- अगर किसी ने 11 महीने पहले 35 पैसे के लेवल पर एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 3.38 करोड़ रुपए हो जाती।
- कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 593 करोड़ रुपए है।
- वर्तमान ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,888 है, जो इसके पिछले 20 दिनों के औसत 28,051 के 50 फीसदी से कम है।