सार

पैन कार्ड (Pan Card) पहचान के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है, जिसका अर्थ है कि इस पर दी गई जानकारी हर समय सटीक होनी चाहिए। अगर आप इसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो घर बैठे-बैठे आराम से आवेदन कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्‍क। आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड (PAN Card) प्रत्येक फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्‍शंस के लिए एक आवश्यक डॉक्‍युमेंट है। यह 10 अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक पैन के साथ आता है। इसके उपयोग के बिना कोई भी फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्‍शन नहीं हो सकता है। अगर किसी का पैन कार्ड खो जाता है तो उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने भी भारतीय नागरिकों के लिए अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पैन कार्ड (PAN Card) पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है, जिसका अर्थ है कि पैन कार्ड की जानकारी हर समय सटीक होनी चाहिए। अगर आपकी तस्वीर या आपके हस्ताक्षर में कोई मेल नहीं है, तो इसे ठीक करने का एक आसान तरीका भी है। ज‍िसे आप घर बैठे आसान स्‍टेप्‍स से ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। अगर आपको अपने पैन कार्ड का फोटो चेंज करना है तो आप यहां पर आसानी से बदल सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं पूरा प्रोसेस।

यह है पूरा प्रोसेस

  • एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एप्लिकेशन के ड्रॉप-डाउन मेनू से मौजूदा पैन डाटा में परिवर्तन या सुधार पर क्लिक करें।
  • कैटेगिरी मेनू से, पर्सनल ऑप्‍शन का चुनाव करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और सब्‍मिट पर क्लिक करें।
  • अब पैन आवेदन में जाना है और केवाईसी विकल्प चुनना है।
  • आपको 'फ़ोटो बेमेल' और 'हस्ताक्षर बेमेल' के विकल्प दिखाई देंगे।
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई एक ऑप्‍शन चुनें।
  • आवश्यक जानकारी भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब, आपको पहचान, पता और जन्म तिथि का प्रमाण अटैच करना होगा।
  • ड‍िक्‍लेरेशन चेकबॉक्स पर टिक करें और सब्‍मिट बटन दबाएं।
  • आपको भारत में पते के लिए अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर बदलने के लिए 101 रुपए (जीएसटी सहित) और भारत के बाहर के पते के लिए 1011 रुपए (जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा।
  • सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद,  आपको एक 15-अंकीय एक्‍नोलेजमेंट नंबर म‍िलेगा।
  • आवेदन का एक प्रिंटआउट लें और इसे आयकर विभाग की पैन सर्विस यून‍िट को भेज दें।
  • अपने आवेदन को ट्रैक करने के ल‍िए एक्‍नॉलेमेंट नंबर का उपयोग कि‍या जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Post Office Scheme: रोज 416 रुपए का निवेश बना देगा करोड़पति, जानिए कितने सालों तक करना होगा इंतजार