सार

केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कुल 50% अंकों के साथ 10वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कट-ऑफ में 5 प्रतिशत तक की छूट होगी।

करियर डेस्क. Indian coast guard navik DB Recruitment 2021:  देश में तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का एक शानदार मौका सामने आया है। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने हाल ही में नाविक घरेलू शाखा (कुक एंड स्टीवर्ड) के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां नाविक (Navik, Domestic Branch) के पदों पर वैकेंसी दी गई हैं।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रेसक्राइव्स फॉर्मेट में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है।

इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 30 नवंबर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 दिसंबर 2020
  • इंडियन कोस्ट गार्ड नविक भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
  • नविक (घरेलू शाखा) 10वीं एंट्री - 01/2021 बैच - 50 पद

इंडियन कोस्ट गार्ड 2020 पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता: केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कुल 50% अंकों के साथ 10वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कट-ऑफ में 5 प्रतिशत तक की छूट होगी।

भारतीय तटरक्षक नौसेना भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 22 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्तियों से जुड़ी अहम डिटेल्स:

1- इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2020 से भरे जाएंगे।
2- इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2020 है।
3- इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के जरिए कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 
4- इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक आयु के अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन:

  • इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से joinindiacoastguard.gov.in पर 30 नवंबर से 07 दिसंबर 2020, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों को अपने सिग्नेचर भी अलग से अपलोड करने होंगे।
  • अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि फोटोग्राफ पर सिग्नेचर का आकार क्रमश 10 केबी से 40 केबी और 10 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदन भरने के पूरा होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार फिर से अपने भरे हुए डिटेल्स की जांच कर लें।
  • विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक घरेलू शाखा सैलरी: 

नविक के लिए मूल वेतन 21,700 रुपये है। उम्मीदवारों को वेतन पर अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे। इस नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं भी हैं जिसमें प्रधान अधिकारी पद की सैलरी 47,600 रुपये हैं। इसके साथ महंगाई भत्ता आदि का लाभ भी मिलेगा।