सार
12वीं पास कर चुके उम्मीदवार यूजी के लिए और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार पीजी कोर्सेज़ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू में फ्रेश एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 नवंबर 2021 कर दी गई है
करियर डेस्क. अगर आप इग्नू (IGNOU) से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए सुहनरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2021 सेशन के लिए एडमिशन फॉर्म (IGNOU July 2021 admission) भरने की अंतिम तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इग्नू में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन (UG admission 2021) और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन (PG admission 2021) के लिए अब भी एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
12वीं पास कर चुके उम्मीदवार यूजी के लिए और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार पीजी कोर्सेज़ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू में फ्रेश एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 नवंबर 2021 कर दी गई है पहले ये तारीख 12 नवंबर तक थी। हालांकि इग्नू के सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों को यह छूट नहीं दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी नोटिस में कहा है कि ‘सिर्फ यूजी और पीजी कोर्सेज़ में जुलाई 2021 सेशन में फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई गई है।
एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट करें।
- new registration के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फोटो और साइन को अपलोड करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
हेल्प लाइन नंबर भी जारी
अगर आपको इग्नू यूजी या पीजी एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आये, तो इग्नू ने आपके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कैंडिडेट्स 011-29572513
011-29572514 प कॉल करके जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा ईग्नू की ईमेल आईडी ssc@ignou.ac.in पर मेल भेजकर भी संपर्क किया जा सकता है।
पहले क्या थी डेट
इससे पहले इग्नू ने नवंबर के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर डेट बढ़ाई थी। पुराने नोटिफिकेशन के अनुसार, इग्नू ने जुलाई -2021 सेशन के लिए पीजी और यूजी कार्यक्रमों के लिए नए एडमिशन की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दी थी।
इसे भी पढे़ं - Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल
UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन