सार

स्टूडेंट्स अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप चाहिए वो एआईसीटीई की वेबसाइट aicte-india.org या नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

करियर डेस्क. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) में सभी तकनीकी कोर्सेज़ के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) पाने का मौका है। अगर आप किसी टेक्निकल कोर्स में और एआईसीटीई से संबद्ध संस्थान में नामांकित हैं, तो यह स्कॉलरशिप आपको मिल सकती है। एआईसीटीई ने चार स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए आवेदन निकाले थे। जिसकी लास्ट डेट पास आ रही है। अगर अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास मौका है। स्टूडेंट्स अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप चाहिए वो एआईसीटीई की वेबसाइट aicte-india.org या नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

इंस्टीट्यूट से बनेगी स्टूडेंट आईडी
एआईसीटीई ने सभी स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख की घोषणा की थी। लास्ट डेट से पहले आपको एआईसीटीई की वेबसाइट पर जाकर संबंधित स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। जिन स्कीम्स के तहत अप्लाई कर सकते हैं वो नीचे दी गई हैं। 

  • एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2022 – अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर।
  • एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप 2022 – स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
  • एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप 2022 – स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर।
  • स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम – स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर।


कितनी होगी स्कॉलरशिप की रकम
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप स्कीम स्टूडेंट्स को हर महीने 12,400 रुपये दिये जाते हैं। यह स्कॉलरशिप दो साल यानी 24 महीने तक या क्लास शुरू होने से खत्म होने तक (जो भी पहले पूरा हो) दी जाती है। स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत स्टूडेंट को सालाना 50 हजार रुपये दिये जाते हैं। आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद एआईसीटीई संबद्ध संस्थानों द्वारा सभी एप्लीकेशन्स का वेरिफिकेशन (सत्यापन) किया जाएगा। आवेदकों के सत्यापन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 है।

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: इंसान का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है? कैंडिडेट्स ने दिया धांसू जवाब

Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब

Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल