सार
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
करियर डेस्क. अगर आप को-ऑपरेटिव बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। असम सहकारी बैंक लिमिटेड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक पोस्ट के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 29 अप्रैल से शुरू है। कैंडिडेट्स 13 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट apexbankassam.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कौन कर सकता अप्लाई
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के पास पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अप्लाई करने वाले के पास कम्प्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए। इसके साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास राज्य सहकारी बैंक में कम से कम 3 साल तक समान रैंक में काम करने का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। जिन कैंडिडेट्स के पास अनुभव होगा उन्हें सिलेक्शन के समय 10 नंबर दिया जाएगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से 34 साल होनी चाहिए।
कैसे होगा सिलेक्शन
असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड भर्ती 2022 में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटेन एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 18730 से 68040 का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे।
फीस
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फीस भी देनी पड़ेगी। असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपए की फीस देनी होगी। कैंडिडेट्स फीस केवल ऑनलाइन पमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी
इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स
रेलवे में निकली 1033 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स को भी मौका, जानें डिटेल्स