सार
इस साल राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। परीक्षाओं के नतीजे आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए थे।
करियर डेस्क. असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, (AHSEC) ने 12वीं स्पेशल एग्जाम के नतीजे घोषित तक दिए हैं। परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई थी जो आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पाए गए नबंरों से सतुंष्ट नहीं थे। जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, (AHSEC) के आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। परीक्षाओं के नतीजे आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए थे। एएचएसईसी ने उन छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की थी जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे। इस वर्ष, कुल आर्ट्स में 98.93%, विज्ञान में 99.06% और प्रारंभ में 99.57 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे।
छात्र कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
कैंडिडेट्स असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन जिन छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में दिकक्त हो रही है हम उन छात्रों के लिए आसान स्टेप्स बता रेह हैं। छात्र इस आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। कैंडिडेट्स सीधे अपना रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र सबसे पहले असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘एचएस रिजल्ट 2021 असम (विशेष परीक्षा)’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट कर दें।
- अब आपका रिजल्ट आपके सिक्रीन पर दिखाई देगा। छात्र चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
असम के शिक्षा मंत्री के ट्वीट कर पहले ही जानकारी दे दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एएचएसईसी द्वारा आयोजित एचएस फाइनल परीक्षा, 2021 (विशेष) के परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- BPSSC Bihar Police SI Admit Card: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड