सार

सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं। रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है। कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 

करियर डेस्क.  बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है जिसकी घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की है। इस बार टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं। रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है। कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 

 

  1. पूजा कुमार  484 अंक
  2. शुभदर्शिनी  484 अंक
  3. संदीप कुमार 484 अंक
  4. दीपाली आलोक 483 अंक
  5. अमीषा कुमारी 483 अंक
  6. तनुश्री      483 अंक
  7. पवन कुमार 483 अंक
  8. उत्कर्ष नारायण भारती 483 अंक
  9. प्रियंका कुमारी  483 अंक
  10. तनु कुमारी  483 अंक

 

छात्र यहां चेक करें अपना रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर लें।

12वीं में 78 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे पास 

इससे पहले बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया था। इसमें करीब 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट देश के सभी केंद्रीय और राज्य बोर्डों से पहले घोषित किया है। देश के अन्य बोर्डों की परीक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हुई है।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 

 

बिहार स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉग इन करें।
  • होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें
  • अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें
  •  क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें।