सार

Bihar board date sheet 2023: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट यानी टाइम टेबल आ चुका है। इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से होगी, जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से होगी। 

एजुकेशन डेस्क। Bihar board date sheet 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने कक्षा 10 और 12 के मौजूदा सत्र के अगले साल 2023 में होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो हफ्ते पहले 1 फरवरी 2023 से ही स्टार्ट हो जाएगी। स्टूडेंट बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक कर सकते हैं और वहीं से एक क्लिक पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बता दें कि बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12.45 मिनट पर खत्म होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू होगी। इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी और 20 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रैक्टिकल के लिए बोर्ड 19 दिसंबर से प्रवेश पत्र जारी कर देगा, जबकि थ्योरी एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 16 जनवरी से जारी होंगे। 

 

बिहार परीक्षा बोर्ड ने ट्विटर हैंडल पर जारी किया टाइम टेबल 
बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा 1 फरवरी को है। इस दिन गणित और हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 2 फरवरी को भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 3 फरवरी को रसायन विज्ञान और भूगोल की परीक्षा है। 4 फरवरी को अंग्रेजी और इतिहास की परीक्षा है। 6 फरवरी को जीव विज्ञान और राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा है। 7 फरवरी को हिंदी और अर्थशास्त्र की परीक्षा है। इस तरह सभी सब्जेक्ट के परीक्षा की तारीख उपर बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया पेज पर जारी टाइम टेबल में देखी जा सकती है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल