सार

नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी अप्रैल में होगी।  बिहार बोर्ड के द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेटशीट  (BSEB 12th Compartmental Exam 2022 Schedule) जारी कर दी गई है।

करियर डेस्क. बिहार बोर्ड में 12वीं क्लास के कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड के द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेटशीट  (BSEB 12th Compartmental Exam 2022 Schedule) जारी कर दी गई है। जो छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम देना चाहते हैं वो कैंडिडेट्स परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें- इन लैंग्वेज को सीख कर हर साल कमा सकते हैं 10 लाख रुपए, 6 महीने से एक साल तक के लिए होता है कोर्स

कब से कब तक होंगे एग्जाम
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षाएं 25 अप्रैल से 4 मई 2022 तक होंगी। जिन छात्रों को कंपार्टमेंटल एग्जाम देना है वो कैंडिडेट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर भी एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा  1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अप्रैल में होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी अप्रैल में होगी। प्रैक्टिल परीक्षा के लिए 8 से 20 अप्रैल का शेड्यूल फिक्स किया गया है। बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस बार फरवरी में 10वीं औऱ 12वीं क्लास की परीक्षा आयोजित की थी। एग्जाम होने के बाद छात्रों को रिजल्ट के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा था। बोर्ड ने मार्च महीने में रिजल्ट जारी कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: बैंक मैंनेजर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना रिटेन एग्जाम होगा सिलेक्शन, जानें डिटेल्स

जारी होगा एडमिट कार्ड 
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए छात्रों को बीएसईबी की तरफ से एडमिट कार्ड बी जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंटल डेट शीट जारी होने के बाद अब एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। एटमिट कार्ड में छात्रों को एग्जाम सेंटर और बाकि जानकारी दी जाएगी।