सार
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास किए हैं तो आपके लिए ग्रेजुएशन के रूप में जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री का कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। ज्यादतर छात्र आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने के लिए BA करते हैं।
करियर डेस्क. कई राज्यों में 12वीं क्लास का रिजल्ट (12th class result ) घोषित हो चुका है। आर्ट्स स्ट्रीम (career options for ART student) से पढ़ाई करने वाले छात्र अपने फ्यूचर को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं कि 12वीं पास करने के बाद कौन सा कोर्स किया जाए जो फ्यूचर के हिसाब से हो। ज्यादतर छात्र आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने के लिए BA करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आर्ट्स स्ट्रीम के कैंडिडेट्स के लिए हैं। इन कोर्सज के करने के बाद कैंडिडेट्स के फ्यूचर में जॉब सिक्योरिटी रहती है इसके साथ-साथ बड़ी बात ये है कि इन कोर्सज की डिमांड भी मार्केट में रहती है। अगर आपने भी आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास (Career after 12th) की है तो हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके करियर के लिए सही हो सकते हैं।
फाइन आर्ट्स (career options in fine arts)
आर्ट्स के कैंडिडेट्स के लिए यह एक अच्छा कोर्स है। फाइन आर्ट्स की डिमांड हमेशा मार्केट में रहती है। फाइन आर्ट्स में कला, प्रदर्शन कला और साहित्यिक कला शामिल हैं। फाइन आर्ट्स के बाद आप कई फील्ड में करियर बना सकते हैं। जैसे पेंटिंग (Painting), ड्रॉइंग (Drawing) और मूर्ति कला। मार्केट में हमेशा इनकी डिमांड भी हमेशा रहती है।
मानविकी (Humanities)
मानविकी के फील्ड में भी स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके जरिए आप इतिहास का पता लगाना, मानव व्यवहार के विकास के पीछे के कारणों को समझना आदि आता है। इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स कई फील्ड में जॉब कर सकते हैं।
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)
अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास किए हैं तो आपके लिए ग्रेजुएशन के रूप में जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री का कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ-साथ ऑफ दी कैमरा भी कई काम कर सकते हैं।
बैचलर इन सोशल वर्क (Bachelor in Social Work)
आर्ट्स फील्ड से ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स बीएसडब्ल्यू (BSW) का कोर्स कर सकते हैं। यह तीन साल की बैचलर डिग्री का कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की शिक्षा दी जाती है। इसके जरिए आप नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एनजीओ में भी काम कर सकते हैं।
बीबीए
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद किसी बिजनेस या मैनेजमेंट सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स मास्टर्स की डिग्री के रूप में एमबीए (MBA) कर सकते हैं।
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)
आर्ट्स के फील्ड के कैंडिडेट्स के लिए होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी एक अच्छा विकल्प है। इस कोर्स को करने के बाद आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट समेत कई संस्थान में नौकरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 मई को जारी कर सकता 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
इसे भी पढ़ें- कब जारी होगा छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स