सार

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। एग्जाम के लिए संभावित समय भी जानकारी भी बोर्ड की तरफ से दी गई है। अगले साल 2023 में एग्जाम में शामिल होने जा रहे 10वीं-12वीं के छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल होने जा रही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक साल 2023 में होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट छात्रों का रजिस्ट्रेशन  शुरू होने जा रहा है। 17 सितंबर, 2022 यानी शनिवार से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की शुरुआत हो जाएगी। प्राइवेट स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे।

कब होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं
बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि परीक्षा के साल के लिए जो सब्जेक्ट्स और सेलेबस तय किए गए हैं, उनकी की परीक्षाएं ही आयोजित की जाएंगी। कोई भी छात्र सिर्फ उन्हीं विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो सिस्टम में ऑटो जनरेट होगा. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले साल 2023 में फरवरी, मार्च या अप्रैल महीने में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कर सकता है। छात्रों को अगर इसमें किसी तरह की समस्या आती है तो वे बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
 
CBSE Board Exam 2023 के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर Registration का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एग्जामिनेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सब्जेक्ट, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें.
  • अब एप्लीकेशन को सेव कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

इसे भी पढ़ें
CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन

इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी