सार
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (under graduate courses) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस लिस्ट में एडमिशन कैंसिल करने की इजाजत नहीं रहेगी।
करियर डेस्क. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट 2021 (DU Special Cutoff List) के आधार पर एडमिशन प्रोसेस (Admission) शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (under graduate courses) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस लिस्ट में एडमिशन कैंसिल करने की इजाजत नहीं रहेगी। कॉलेजों को उम्मीद है कि इस लिस्ट से उनके विभाग की ज्यादातर सीटें भर जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- 1st अटेम्प्ट में नहीं निकला प्री, फिर स्ट्रेटजी से की तैयारी...नतीजा-UPSC 2020 की टॉपर बन गई शिवाक्षी दीक्षित
दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए अब तक 3 कट-ऑफ जारी कर चुकी है। ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार, तीन कट-ऑफ लिस्ट के तहत अब तक यूनिवर्सिटी के विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज में 58,000 से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है। एप्लिकेशन अप्रूवल प्रोसेस 28 अक्टूबर से शुरू होगी।ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, 'विशेष कट-ऑफ संबंधित प्रोग्राम और कॉलेज की आखिरी कट-ऑफ है। इसका अनाउंसमेंट प्रोग्राम और कॉलेज में खाली सीटों की मौजूदगी पर आधारित है।'
इसे भी पढ़ें- Government Job: इन विभागों में निकली है बंपर वैकेंसी, इंडियन नेवी में इस पोस्ट के लिए मिलेगी 69 हजार की सैलरी
किसे मिलेगा एडमिशन
स्पेशल लिस्ट में वह अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे, जो पहले जारी हुईं तीन लिस्टों में एडमिशन नहीं ले पाए। कट-ऑफ लिस्ट के अलावा एंट्रेंस एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इस लिस्ट से एडमिशन के बाद एडमिशन वापस लेने के प्रक्रिया शुरू होगी, ज्यादातर मैनेजमेंट कोर्सेस में सिलेक्टेड स्टूडेंट्स बीकॉम, इकोनॉमी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स से एडमिशन शिफ्ट कर मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
क्या है एडमिशन का शेड्यूल
इस लिस्ट में इच्छुक स्टूडेंट्स 27 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक विशेष कट-ऑफ के आधार पर कॉलेज एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कॉलेज 28 अक्टूबर को स्पेशल कट-ऑफ के तहत एडमिशन के लिए एप्लिकेशन अप्रूव करेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स 29 अक्टूबर तक एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें।
डीयू स्पेशल कट-ऑफ 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर पीडीएफ खुलेगी इसरके बाद कट ऑफ लिस्ट चेक करने के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।