सार
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अरबिंदो कॉलेज के लिए 111 असिस्टेंट प्रोफसर पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
करियर डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 111 पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं। रोजगार समाचार यानी इंप्लाइमेंट न्यूज में इससे संबंधित विज्ञापन 31 दिसंबर 2022 को प्रकाशित हुआ था। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने से तीन हफ्ते बाद यानी लगभग 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी इस रिक्रूटमेंट कैंपेन में सहायक प्रोफेसरों यानी असिस्टेंट प्रोफेसर्स के कुल 111 खाली पदों को भरेगा। आवेदन शुल्क यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 500 रुपये है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पीडब्ल्यूबीडी केटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के पेमेंट से छूट दी गई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट-2023 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स-
- उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- aurobindo.du.ac.in को ओपन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर वैकेंसी टैब पर क्लिक करें।
- यहां पेज पर दिए गए “स्थायी आधार पर विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए विज्ञापन” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक पीडीएफ पेज दिखाई देगा।
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद तय आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और आगे उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें