सार
सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को हर साल अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 814, फिटर के लिए 627 और इलेक्ट्रीशियन के लिए 184 पोस्ट तय की गई हैं।
करियर डेस्क. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के लिए 1625 पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास अभी भी दो दिन का मौका है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 11 अप्रैल है। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए ECIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 अप्रैल है। भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें- बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड
वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1624 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 814, फिटर के लिए 627 और इलेक्ट्रीशियन के लिए 184 पोस्ट तय की गई हैं।
अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता
जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है उसके लिए कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक या फिटर से आईटीआई होना जरूरी है। इसके साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी में एक साल का अप्रेंटिसशिप को सर्टिफिकेट होना चाहिए। कैंडिडेट्स के पास ये सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अगर आपके पास ये कोर्स नहीं है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
कितनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को हर साल अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। बता दें कि ये पद अनुबंध के आधार पर है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को नौकरी लगाने वाले साल 20,480 रुपये, दूसरे साल 22,528 रुपये और तीसरे साल हर महीने 24,780 रुपये दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स को आईटीआई में मिले नंबरों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।