- Home
- Career
- Education
- साल 2025 के 7 सबसे कंट्रोवर्सियल एग्जाम, BPSC से JEE Main तक ने छात्राओं को रुलाया
साल 2025 के 7 सबसे कंट्रोवर्सियल एग्जाम, BPSC से JEE Main तक ने छात्राओं को रुलाया
Major Exams Controversies 2025: साल 2025 में देश की कई राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाएं किसी न किसी वजह से विवादों में रहीं। जिसने न सिर्फ छात्रों को मानसिक तनाव दिया, बल्कि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों पर भी सवाल खड़े किए।

JEE Main 2025: रिकॉर्ड गलत सवालों पर हंगामा
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। फाइनल आंसर की से रिकॉर्ड 12 प्रश्न हटाए जाने के बाद छात्रों और शिक्षाविदों ने कड़ी आपत्ति जताई। आरोप लगे कि कई सवाल न सिर्फ अस्पष्ट थे, बल्कि सिलेबस से बाहर भी थे। इस पूरे मामले ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।
NEET PG 2025: पारदर्शिता की कमी का मामला कोर्ट तक पहुंचा
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल परीक्षा NEET PG 2025 में उत्तर कुंजी और रिजल्ट प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उत्तर कुंजी बिना मूल प्रश्नपत्र के जारी की गई, जिससे सत्यापन संभव नहीं था। अंकों में भारी अंतर और पारदर्शिता की कमी के आरोप अदालत तक पहुंचे।
70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा और STET को लेकर छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा और STET को लेकर भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए। परीक्षा रद्द होने, गड़बड़ी छिपाने और समय पर परीक्षा न कराने के आरोपों के चलते छात्र सड़कों पर उतर आए। पटना में हुए प्रदर्शन और पुलिस लाठीचार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसने सरकार और आयोग दोनों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बीपीएससी छात्रों के साथ मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
NEET-UG 2025: तकनीकी खामियों ने बढ़ाई परेशानी
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 के दौरान तकनीकी अव्यवस्थाएं छात्रों के लिए परेशानी का कारण बनीं। कई केंद्रों पर बायोमेट्रिक फेल, सिस्टम एरर और बिजली कटौती की शिकायतें सामने आईं। दिल्ली के जहांगीरपुरी और कर्नाटक के कलबुर्गी जैसे केंद्रों पर हालात इतने बिगड़े कि परीक्षा की निष्पक्षता पर बहस शुरू हो गई। धार्मिक प्रतीकों को लेकर हुए विवाद ने मामले को और संवेदनशील बना दिया।
CUET-UG 2025: गड़बड़ियों के चलते रद्द हुई परीक्षाएं
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) भी तकनीकी गड़बड़ियों से नहीं बच पाया। सॉफ्टवेयर एरर, कनेक्टिविटी फेल और आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के कारण कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर समेत कुछ स्थानों पर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लेना पड़ा, जिससे छात्रों में असंतोष बढ़ा।
SSC CGL 2025: CBT सिस्टम पर सवाल
सरकारी नौकरी की बड़ी परीक्षा SSC CGL 2025 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के दौरान सिस्टम फेल होने की शिकायतें आईं। कई अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ी। कुछ केंद्रों पर आग लगने और संदिग्ध कदाचार जैसी घटनाओं ने भी आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया।

