सार
Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया दो चरणा में होगी। जानें इस भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
Indian Army Agniveer Bharti 2025: अगर आपका सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना है, तो यह मौका आपके लिए है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत अग्निवीरों को चयनित कर चार साल की सेवा का अवसर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा। इस बार आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गये हैं, जिसके तहत अब उम्मीदवार एक ही फॉर्म से दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपए फीस भरनी होगी।
अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए कैसे करें आवेदन? स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
अगर आप अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 'Agniveer Apply/Login' के विकल्प को चुनें।
स्टेप 3: अगर आप नए यूजर हैं, तो खुद को रजिस्टर करें, अन्यथा लॉगिन करके आगे बढ़ें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।
अग्निवीर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन दो मुख्य चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा जून 2025 में होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगी। इस चरण में उम्मीदवारों को दौड़, पुशअप्स और अन्य फिटनेस टेस्ट देने होंगे।
Indian Army Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए क्या होनी चाहिए उम्र और योग्यता?
अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है।
Indian Army Agniveer Bharti 2025: आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट (10वीं/8वीं पास सर्टिफिकेट)
- मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- डोमिसाइल (निवास) प्रमाण पत्र (राज्य, जिला और तहसील की जानकारी सहित)
- स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो
Agniveer Bharti 2025: इन पदों के लिए भी जारी हुआ नोटिफिकेशन
अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत इस बार भारतीय सेना ने हवलदार, जूनियर कमीशन अधिकारी, धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा सहित कई अन्य पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं।