सार
AFCAT 2023: इंडियन एयरफोर्स में 276 पदों पर भर्ती की जाएगी। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। इंडियन एयरफोर्स में जॉब करने के इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। भारतीय वायुसेना की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) 2023 के लिए एप्लीफिकेशन ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एक जून से एप्लीकेशन विंडो खुल गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून है।
एयरफोर्स में 276 पदों पर होगी भर्ती
एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए अ्प्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित की गई एलिजिबिलिटी एवं क्राइटेरिया जरूर चेक कर लें। इसके बाद ही अपलीकेशन भरें। कुल 276 पदों पर भर्ती की जाएगी।
AFCAT 2023 के लिए करें आवेदन
AFCAT 2023 में एप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। फिर Register Hear के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद कैंडिडेट्स पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। फिर साइन कर आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ AFCAT 2023 के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस जमा करना है। अप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भी डिपॉजिट कर सकते हैं। एनसीसी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
ये भी पढ़ें Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: नेवी में 1300 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां करें आवेदन
air force common admission test में एप्लीकेशन के लिए एलिजिबिलिटी
एफकैट 2023 एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री के 276 पदों पर एप्लीकेशन के लिए कैंडिडेट्स के लिए स्नातक डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट के साथ अन्य योग्यताएं होनी चाहिए। फ्लाइंग ब्रांच के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। ऐसे ही ग्राउंड ड्यूटी के लिए मिनिमम एज लिमिट 20 वर्ष से 26 वर्ष तय की गई है। एकेडमिक क्वालिफिकेशन एवं एज लिमिट की पूरी जानकारी के लिए एफकैट 2023 की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लें।