सार

AISSEE 2025 Class 6 and 9 Entrance Exam Date: सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए AISSEE 2025 परीक्षा 5 अप्रैल को होगी। कक्षा 6 और 9 के लिए परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जानकारी यहां देखें।

AISSEE 2025 Class 6 and 9 Entrance Exam Date: यदि आप सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, और इसके लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तो आपके लिए एक अहम खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AISSEE 2025 (ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की तारीख जारी कर दी है। कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। जानिए परीक्षा कहां आयोजित होगी और कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस क्या है?

AISSEE 2025: कैसे और कहां-कहां होगा एग्जाम?

  • यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन-पेपर मोड) में होगी।
  • उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे।
  • परीक्षा भारत के 190 शहरों में आयोजित होगी।
  • एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

कक्षा 6 के एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न (AISSEE 2025 Class 6 Entrance Exam Pattern and Syllabus)

  • कुल प्रश्न: 125
  • कुल अंक: 300

सिलेबस-

  • भाषा (Language) – 50 अंक
  • बुद्धिमत्ता (Intelligence) – 50 अंक
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – 50 अंक
  • गणित (Mathematics) – 150 अंक (50 प्रश्न × 3 अंक)

कक्षा 9 के एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस (AISSEE 2025 Class 9 Entrance Exam Pattern and Syllabus))

  • कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 400

सिलेबस-

  • गणित (Mathematics) – 200 अंक (50 प्रश्न × 4 अंक)
  • बुद्धिमत्ता (Intelligence) – 50 अंक
  • अंग्रेजी (English) – 50 अंक
  • सामान्य विज्ञान (General Science) – 50 अंक
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science) – 50 अंक

ये भी पढ़ें- ब्रेन टेस्ट! इन 7 ट्रिकी पहेलियों को सुलझाकर साबित करें अपनी समझदारी

परीक्षा का समय (AISSEE 2025 Class 6 and 9 Entrance Exam Time)

  • कक्षा 6 – दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे (150 मिनट)
  • कक्षा 9 – दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे (180 मिनट)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, जानें क्या होंगे फायदे

AISSEE 2025: हेल्पलाइन नंबर

  • ऑफिशियल वेबसाइट: exams.nta.ac.in/AISSEE
  • हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000
  • ईमेल: aissee@nta.ac.in

ये भी पढ़ें- क्या CBSE ग्रेस मार्क्स देता है? जानें बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी सवालों के जवाब