सार
AP SSC Results 2024: बीएसईएपी कक्षा 10 के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अपने आंसरशीट री वेरिफिकेशन, मार्क्स री काउंटिंग के लिए कल से bse.ap.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए भी आवेदन कल से शुरू है।
AP SSC Results 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश ने बीएसईएपी कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कुल 616615 छात्र एसएससी पब्लिक एग्जाम 2024 में शामिल हुए थे जिसमें से 534574 छात्र सफल हुए है। ओवर ऑल पास प्रतिशत 86.69 प्रतिशत है। वहीं परीक्षा में असफल छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जबकि अपने मार्क्स या रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए आंसरशीट रीवेरफिकेशन और मार्क्स री काउंटिंग कराने का भी असवर है।
परीक्षा में फेल छात्र कर सकते हैं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन
बीएसईएपी कक्षा 10 के रिजल्ट में फेल छात्रों के लिए एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 24 मई से 3 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। डिटेल टाइम डेबल जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि वैसे छात्र जो एसएससी मार्च पब्लिक एग्जाम में असफल हो गए हैं, वे परीक्षा उत्तीर्ण करने के एक और अवसर के रूप में सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं। छात्रों को सप्लीमेंट्री एग्जाम फीस का भुगतान bse.ap.gov.in पर एचएम लॉगिन के माध्यम से करना होगा।
एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 एप्लीकेशन फीस
एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस बिना बिना लेट फीस के साथ 23 से 30 अप्रैल तक कर सकते हैं। 50 रुपये लेट फीस के साथ छात्र 1 से 23 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
आंसरशीट री वेरिफिकेशन, री काउंटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से
एपी एसएससी रिजल्ट 2024 आंसरशीट री वेरिफिकेशन या री काउंटिंग के लिए की 23 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने स्कूल एचएम से अनुरोध करना होगा और फीस केवल संबंधित स्कूल एचएम को ही जमा करना होगा। एप्लीकेशन पोर्टल bse.ao.gov.in पर ओपन होगा। छात्रों को पोर्टल के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। आंसरशीट री वेरिफिकेशन, री काउंटिंग के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल है।
AP Class 10th result 2024 direct link
आंसरशीट री वेरिफिकेशन, री काउंटिंग के लिए आवेदन शुल्क
एपी एसएससी रिजल्ट 2024 की आंसरशीट मार्क्स री काउंटिंग के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये जमा करने होंगे वहीं आंसरशीट री वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक विषय के लिए 1,000 रुपये भरने होंगे।
ये भी पढ़ें
JEE Main 2024 session 2 फाइनल आंसर की जारी, जानिए कब आयेगा रिजल्ट? लेटेस्ट अपडेट