सार
Assam Government Decision: नीट यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट निकलने के साथ ही असम कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में सीटों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। कैबिनेट के फैसले में मेडिकल कॉलेजों में छह कम्यूनिटी के लिए रिजर्व सीटें बढ़ाई जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क। असम कैबिनेट ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों के लिए गैर-क्रीमी लेयर से संबंधित अन्य पिछड़ी जाति (OBC), और अन्य पिछड़ी जातियों (एमओबीसी) की 6 कम्यूनिटियों के लिए रिजर्वेशन कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
reservation in assam medical college: मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें
नीट यूजी 2023 का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कैबिनेट मीटिंग में असम के मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों (एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स) में एडमीशन के नियमों में कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। सीएम की बैठक में लिए गए निर्णय से बदलाव के जरिेए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जा सकेंगी।
ये भी पढ़ें NEET UG Result 2023: हर दिन गंगा आरती और फिर पढ़ाई...विभू के 'नीट' पास करने की मोटिवेशनल कहानी
Assam Government Decision: इन कम्यूनिटियों के लिए बढ़ेगा रिजर्वेशन
चाय बगान/पूर्व चाय बगान कम्यूनिटीज/शेड्यूल ट्राइब्स कैंडिडेट्स के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30, कोच राजबंशी के लिए सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 13, ताई अहोम कम्यूनिटी के लिए 7 से बढ़ाकर 10, चुतिया कम्यूनिटी के लिए मेडिकल सीटें 6 से बढ़ाकर 9 कर दी जाएगी। वहीं मोरन और मटक कम्यूनिटी के लिए मेडिकल सीटों की संख्या पांच से बढ़ाकर 8 की करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें NEET Result: नीट टॉपर बना जयपुर का पार्थ, कैसे मिली सफलता-मंत्र बताए, बोले-इसे फॉलो करें तो हर मंजिल आपकी
फाइनेशियली कमजोर कैंडिडेट को मिलेगा मेडिकल कॉलेजों में कोटा
असम कैबिनेट ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, सिलचर, जोरहाट, तेजपुर और बारपेटा के छह मेडिकल कॉलेजों में फाइनेंशियल तौर पर कमजोर वर्ग के लिए एमबीबीएस की 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व करने का भी निर्णय लिया है।
कैबिनट ने ऑल इंडिया रिजर्वेशन, सेंट्रल पूल, नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी), रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान रिजर्वेशन के 15 प्रतिशत की कटौती के बाद एनआरआई/एनआरआई- स्पॉन्सर्ड कैंडिडेट के लिए बची सीटों में से 10 परसेंट रिजर्व करने का निर्णय लिया है।